भिण्ड :- सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विद्युत विभाग की विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न निर्देश दिए बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भिण्ड जिले की विद्युत विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया की मेंटेनेंस का कार्य ठीक से किया जाये। बेहतर उपभोक्ता सेवा देने पर विशेष ध्यान दिया जाये। मंत्री श्री तोमर ने कहा की विभाग के सभी अधिकारीध्कर्मचारी बेहतर ढ़ंग से अपने कार्य का क्रियान्वयन करें। मंत्री श्री तोमर नेे उपभोक्ताओं द्वारा सफेद तार एवं अमानक स्तर के विद्युत तारों का उपयोग करने पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में विद्युत व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों से सुझाव लिए। मंत्री श्री तोमर ने जिले में विद्युत विभाग अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
मंत्री श्री तोमर ने 15 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिण्ड जिले में प्रस्तावित आगमन एवं आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। एसई एमपीईबी ने योजनाओं के क्रियान्वयन, लक्ष्यपूर्ति एवं अन्य विषयों की प्रगति के संबंध में अवगत कराया