ग्वालियर :-नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ्य ग्वालियर की थीम पर कार्य किया जा रहा है तथा निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों व वार्ड मॉनिटर के माध्यम से सभी वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण एवं कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की जा रही है। स्वच्छता में लापरवाही पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव द्वारा नोडल अधिकारी श्री अमित गुप्ता के साथ उरवाई गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा जीवाजीगंज रोड पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे वहीं वार्ड मॉनीटर वार्ड क्र 05 डॉं अतिबल सिंह यादव, डिप्टी कमिश्नर ने आज बुधवार को प्रातः 06 बजे के द्वारा वार्ड 05 के अंतर्गत आनंद नगर ए ब्लॉक, आनंद नगर सब्जी मण्डी, सागरताल चौराह, सागरतालमल्टी, मोतीझील का निरीक्षण किया गया। वार्ड क्र 05 में निरीक्षण के दौरान निम्न सफाई संरक्षक सुरेश/शोभाराम, सतीश/रामसिंह, (नियमित) राकेश/रमेश, मुकेश/हरि, राजा/बेजू, विकाश/संतोष (आउटसोर्स) कुन्दन/हरिओम उपरोक्तानुसार अनुपस्थित पाये गये। जिनका अनुपस्थित दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गये, एवं सफाई संरक्षकों को ड्रेस कोड एवं आई कार्ड के साथ काम पर आने के निर्देश दिये और शौचालयों/मुख्यमार्गों एवं कालोनियों में सफाई कार्य कराये जाने के सख्त निर्देश दिये गये