रणवीर परमार {भिण्ड} गोरमी:- “सत्यमेव जयते” अथार्थ हमेशा सत्य की जय होती है, सत्य पर कितनी भी परेशानी क्यों न आ जाये पर सत्य कभी हार नहीं सकता यह बात आज क्षेत्र के ग्राम मानहड़ मे चल रहीं श्रीमदभागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास रामभूषण महाराज ने कालिया मर्दन लीला का वर्णन करते हुए कही, आचार्य ने कहा की भगवान कृष्ण जब वाल्यकाल मे गेंद का खेल खेलने कालिया दह के पास गए ओर ज़ब गेंद कालिदह मे चली गई तब प्रभू ने कालियादह मे छलांग लगाकर वहां रहने वाले विशाल ओर भयंकर कालिया नाग नाग का मर्दन किया उसके फन पर नृत्य किया ओर गोकुल वाशियो को उस भयानक नाग के कहर से मुप्ति दिलाई,इस उपरांत गोवर्धन पूजा का बडा मनोहारी वर्णन किया किया, आचार्य ने कहा की ज़ब भगवान कृष्ण ने इद्र का गर्व तोड़ने के लिए इंद्र की पूजा को रुकवाकर गोवर्धन की पूजा करने का निश्चय किया तो इंद्र कुपित हो गया ओर मूसलाधार वर्षा की तब प्रभु श्रीकृष्ण ने विशाल गोवर्धन पर्वत को अपने नख पर धारण किया ओर गोकुल वासियो की रक्षा की अंततः इंद्र का गर्व टूटा ओर वह प्रभु की शरण मे आ गिरा
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया रहे मौजूद
आज की कथा के इस पावन मुख्यातिथि के रूप मे राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया मौजूद रहे, कथा के दौरान राज्यमंत्री ने कथाव्यास का माल्यार्पण कर स्वगात किया, उन्होंने कहा की धन्य मानहड़ की पवित्र भूमि जहाँ, लगातार धार्मिक आयोजन की झड़ी लगी, यहां जैसे धार्मिक ओर संतभाव के लोग ओर मिलना मुश्किल है,श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होने से न केवल कथा आयोजक का वल्कि उस सम्पूर्ण क्षेत्र का जहाँ जहाँ तक वेद मंत्रो की ध्वनि पहुचती है वहां समस्त जीवजंतुओ का कल्याण हो जाता है,आज की कथा का आनंद परिक्षत उमा/हाकिम सिंह, उम्मेदपाल सिंह, राघव सिंह, रिपूशुधन सिंह पिछड़ा वर्ग महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष सुधा राठौर, पूर्व जिलापंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया,अरविन्द भदौरिया, बल्लु पांडे, सोनू भदौरिया, विमल जैन के साथ 1 हजार से अधिक भक्तजन मौजूद रहे