भिण्ड :-विकासखंड लहार के अंतर्गत सीएम राइज माध्यमिक विद्यालय कैम्पस – 2 लहार में दिनांक 01 मई 2023 से 13 मई 2023 तक समर कैंप का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया,जिसमे सी.एम.राइज माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र दोहरे द्वारा बताया गया, कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है ,समर कैंप में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया, जिसमें योगा, खेल प्रतियोगिताओ में( कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और कैरम ),चित्रकला, कहानी, कविता और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, इसके अलावा वादय यंत्रों -ढोलक ,तबला और हारमोनियम को भी बच्चों को बजाना सिखाया गया और वाद्ययंत्रों की मदद से बच्चों में संगीत की प्रतिभा को भी निखारने का प्रयास किया गया, आज समर कैंप समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सम्माननीय उमाशंकर खरे जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में व्याख्याता श्याम सुंदर श्रीवास्तव (कोमल जी) और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व व्याख्याता सम्मानीय हरिशंकर हिंनारिया जी के द्वारा की गई आज समापन के अवसर पर बच्चों के द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से जलवा जलवा, मां तुझे सलाम, वंदे मातरम ,बरसाने की छोरी, कोको,कोला लायो और कान्हा कहां मिलेगा इत्यादि पर नन्हें-नन्हें छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई ,उपस्थित अतिथियों के द्वारा समर कैंप में पार्टिसिपेट सभी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरित भी किए गए मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान खरे साहब द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभाओं का विकास होता है और विद्यालय के प्रति बच्चों में लगाव बढ़ता है ,समर कैंप में विशिष्ट अतिथि, व्याख्याता श्याम सुंदर श्रीवास्तव कोमल जी के द्वारा प्रतिदिन इस कैंप को समय देकर बच्चों को साहित्यिक एवं हिंदी विषय की कठिनाइयों के टिप्स दिए, समर कैंप के समापन कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक जानकी नंदन समाधिया और कार्यक्रम के अंत में आभार प्रभारी प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह परिहार के द्वारा किया गया ,समर कैंप समापन के अवसर पर प्रमुख रूप से जन शिक्षक, संजय वर्मा,बृजेंद्र सविता, प्राथमिक प्रधानाध्यापक के.एन.श्रीवास्तव, डी.के. गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, पालक ,बच्चे और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे