भिंड: – जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जरिये उद्घोषणा सूचित किया है कि आवेदक शशीकान्त पुत्र स्व. बनवारी लाल निवासी ग्राम लालपुरा तहसीलर लहार जिला भिण्ड ने जरिये अभिभाषक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया है कि उसके स्वामित्व एवं आधिपत्य की एक महिन्द्रा 575 ट्रेक्टर वाहन कं. एमपी 30 बी- 8478 है। उक्त ट्रेक्टर के साथ संलग्न ट्राली का गुल्ला टूट जाने से वह 12 जून 2023 को अरूसी के हार में खड़ी रह गयी थी। आवेदक मिस्त्री को लेने चला आया तब तक पुलिस आलमपुर उसे लावारिस जानकर उठा ले गयी आवेदक की ट्राली थाना आलमपुर पर खुले आसमान के नीचे रखी हुई है उक्त ट्राली थाना हाजा पर खडे रहने से खराब होने तथा जंग लगने से नष्ट होने की संभावना है आवेदक की ट्राली सुपुर्दगीनामा देने को तैयार है। अतः आवेदन पत्र स्वीकार कर केश डायरी मय केफियत तलव कर उक्त ट्राली प्रार्थी को सुपुर्दगी में दिये जाने का निवेदन किया गया है प्रकरण में आवेदक द्वारा पंचनामा ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन कं. एमपी 30 एबी 8478 तथा अतवल सिंह पुत्र भूरे सिंह यादव निवासी चंदावली तहसील लहार के नाम क्रय विक्रय का शपथ पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत कर उक्त जप्तसुदा ट्राली सुपुर्दगी में दिये जाने का निवेदन किया गया है उक्त के संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो स्वयं अथवा वैध अभिभाषक के साथ उपस्थित होकर 17 अगस्त 2023 को कार्यालयीन समय पर अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। वाद म्याद आपत्ति ग्राह्य नहीं की जावेगी