भिण्ड:-राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय भिंड के आदेश अनुसार आज दिनांक 24 सितंबर 2023 को विकासखंड लहार में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 174 सामाजिक चेतना केंद्रों पर नवसाक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक व्योमेश शर्मा एवं जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में विधिवत एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराई गयी, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विकासखंड लहार के अंतर्गत निर्धारित 174 सामाजिक चेतना केंद्रों पर असाक्षरो की परीक्षा का आयोजन किया गया ,जिसमें प्रत्येक सामाजिक चेतना केंद्र पर संस्था प्रभारी को परीक्षा का केंद्राध्यक्ष एवं 20 नवसाक्षरों पर एक पर्यवेक्षक की व्यवस्था की गई ,भिंड जिले को 27435 नवसाक्षरों की परीक्षा कराने का लक्ष्य राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिया गया था ,जिसमें से विकासखंड लहार को जिले से मिले लक्ष्य 4025 अनुसार संख्या 3925 नवसाक्षरों की परीक्षा,विधिबत एबम शांतिपूर्ण संपन्न कराई गयी, सभी नव साक्षर परीक्षार्थियों को जिले से प्राप्त परीक्षा सामग्री जिसमें प्रश्न पत्रों के अलावा प्रत्येक नवसाक्षर को पेंसिल, नामांकन फार्म, अनुवीक्षण प्रपत्र और परीक्षा परिणाम प्रपत्र जन शिक्षा केंद्रबार कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र लहार से वितरित किये गये, नवसाक्षर संख्यात्मकता एवं मूल्यांकन परीक्षा का अनुवीक्षण करने के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय दल गठित किए गए थे, जिनके द्वारा परीक्षा का अवलोकन किया गया, जिसमें विकासखंड स्त्रोत समन्वयक लहार अतहर सिद्दीकी जी,BAC अरविंद श्रीवास्तव,उमाशंकर त्रिपाठी,शिवकुमार पांचाल, श्रीमती अनीता गुनकर और जनशिक्षकों,एबम संकुल सह समंबयको के द्वारा निर्धारित सामाजिक चेतना केदो पर परीक्षा का अवलोकन किया और अनुवीक्षण प्रतिवेदन भी भरे