विकाश के लिए मोहताज भिण्ड जिले का यह गाँव,दो हजार की आबादी वाला गांव आज दिन तक मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ा

विकाश के लिए मोहताज भिण्ड जिले का यह गाँव,दो हजार की आबादी वाला गांव आज दिन तक मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ा

लहार से लेकर भोपाल के मुख्यमंत्री के हाथों में दिया आवेदन फिर भी ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया रास्ता
रास्ता नहीं होने से बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं गांव के मुख्य मार्ग में बारिश का पानी भरा घुटनों तक
800 मीटर की रोड मुख्य मार्ग तक नहीं जोड़ी गई है जिसको लेकर 2000 से अधिक के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 

भिण्ड _लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिहोना तहसील ग्राम पंचायत राहवली वेहड के मजरा रावतपुरा सानी का है। जहां देश को आजाद हुए 80 वर्ष हो चुके हैं फिर भी ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में दो हजार से अधिक की आबादी है फिर भी हमारे गांव को आज दिन तक मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया जबकि हमारे गांव में वोटिंग लगभग 800 की है फिर भी हमें शासन की योजनाओं से वंचित रखा जाता है हमारे गांव में मुक्तिधाम भी अधूरा पड़ा है। आंगनबाड़ी तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। वहीं कक्षा 1 से लेकर 8 तक की स्कूल पर बच्चों के लिए जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है बच्चों को दलदल में होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में यदि किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उसको चारपाई पर रखकर में रोड तक ले जाना पड़ता है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अब तो खेतों में सरसों की फसल की बुवाई हो चुकी है इसलिए हमारे गांव में पगडंडी का जो रास्ता था वह भी धीरे-धीरे बंद हो रहा है मुख्य मार्ग में अभी भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण परेशान हो रहे हैं हमारी फसल का जो अनाज होता है उसको हम अपने घर तक बड़ी मुश्किल से लेकर आते हैं क्योंकि रास्ते में ट्रैक्टर ही फंस जाता है। हमारे गांव में यदि किसी की शादी विवाह हो तो हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 800 मी. बताई जा रही है फिर भी संबंधित अधिकारी एवं नेताओं ने आज दिन तक इस गांव को मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा है। लहार मिहोना एवं भिंड कलेक्टर एवं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री तक ग्रामीणों ने हाथों में सभी लोगों को दिए आवेदन फिर भी ग्रामीण 2023 से लेकर आज दिन तक संबंधित अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं फिर भी हमें समस्या से जूझ रहे हैं किसी भी संबंधित अधिकारियों ने आज दिन तक 800 मीटर की रोड नहीं बनवाई है

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *