पुलिस से शिकायत करने के एक माह बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, आंसू बहाने को मजबूर वृद्ध
भिंड:कहते हैं कलयुग में सगा ही सगे के साथ दगा करेंगे ऐसा ही कुछ मामला भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जमुहा गांव में घटित हुआ है जहां एक पुत्र और उसकी पत्नी ने अपने ही पिता के साथ छल पूर्वक चार बीघा जमीन की ठगी कर ली और मामला खुलने पर माता और पिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया पूरे मामले की शिकायत लहार पुलिस एवं लहार एसडीएम को की गई लेकिन काफी दिन गुजारने के बाद इन वृद्ध लोगों को कोई न्याय नहीं मिला है फरियादी कैलाश सिंह ने एमपी 9 भारतवर्ष से चर्चा करते हुए बताया कि उसने अपने पुत्र सत्येंद्र सिंह एवं उसकी पत्नी शालिनी से सितंबर माह 2023 में कहा कि मुझे ज़मीन की केसीसी बनवाना है तो उसके पुत्र सत्येंद्र ने कहा कि मेरे साथ चलो मैं केसीसी बनवा दूंगा आरोपी सत्येंद्र उसका पुत्र था इसलिए उसने कोई संदेह नहीं किया इसके बाद उसका पुत्र सत्येंद्र उसको लेकर के रामकिशोर तिवारी सर्विस प्रोवाइडर के पास अपनी पत्नी शालिनी के साथ पहुंचा और कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और बताया कि आगे की कार्रवाई रजिस्टार ऑफिस में होगी इसके बाद आरोपी उसके पुत्र सत्येंद्र उसकी पत्नी शालिनी एवं रामकिशोर ने छल पूर्वक सब रजिस्टर कार्यालय में ले जाकर उसकी जमीन का वयनामा सत्येंद्र की पत्नी शालिनी के नाम फर्जी वयनामा दस्तावेज के आधार पर अपना नामांतरण राजस्व विभाग में करा लिया इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी उसे लगी तो उसने अपने पुत्र सत्येंद्र से कहा कि यह गलत है इसके बाद आरोपी सत्येंद्र उसकी पत्नी ने अपने ही पिता कैलाश सिंह एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया बेचारे वृद्ध आज दर-दर अपने पुत्र की बदौलत भटकने को मजबूर है हालांकि पूरे मामले की शिकायत कैलाश सिंह द्वारा पुलिस थाना लहार एवं एसडीएम कार्यालय में की गई लेकिन आज दिवस तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है और दोनों वृद्ध आज अपने पुत्र और पुत्रवधू के कारण आंसू बहाने में लगे हुए हैं और न्याय की आस लगाए बैठे हैं