आज गोवर्धन पूजा के दिन त्रिपुष्कर योग, आयुष्मान योग और विशाखा नक्षत्र का शुभ संयोग से वृषभ, सिंह, तुला और मकर राशियों के शनि की महादशा के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी और सुख सौभाग्य में होगी वृद्धि,
आज 2 नवंबर दिन शनिवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि भी है और इस दिन गोर्वधन पूजन किया जाता है। गोवर्धन पूजा के दिन भगवान कृष्ण, गाय और गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और अन्नकूट का भोग लगाया जाता है।गोवर्धन पूजा क्यों की जाती है?पौराणिक कथा के अनुसार, द्वापर युग में, भगवान कृष्ण ने गोकुल के लोगों को इंद्र की पूजा करने से रोका, क्योंकि वे अपनी फसलों के लिए वर्षा के लिए देवराज इंद्र पर निर्भर थे. भगवान कृष्ण ने उन्हें समझाया कि वे अपनी फसलों के लिए गोवर्धन पर्वत की पूजा करें, जो उनकी जमीन की रक्षा करता है. इसके बाद इंद्र देव के प्रकोप से बचने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया था. इससे इंद्र क्रोधित हुए और गोकुल पर भारी वर्षा की. भगवान कृष्ण सभी ग्रामीणों को गोवर्धन पर्वत पर ले गए और पर्वत को एक उंगली पर उठाकर गोकुल के लोगों की रक्षा की. बाद में इंद्रदेव ने अहंकार को त्याग कर भगवान श्रीकृष्ण से क्षमा याचना की. बारिश के दौरान, ब्रजवासी अपने घरों की सब्ज़ियां लेकर आए और उन्हें मिलाकर अन्नकूट की सब्ज़ी बनाई थी. तब से ही अन्नकूट के भोग की परंपरा चली आ रही है आज गोवर्धन पूजा के दिन त्रिपुष्कर योग, आयुष्मान योग और विशाखा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है, वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज गोवर्धन पूजा के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा वृषभ, सिंह, तुला और मकर राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों को लंबे संघर्ष के बाद परेशानी से राहत मिलेगी और धार्मिक स्थानों की यात्रा का योग भी बन रहा है। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे वृषभ, सिंह, तुला और मकर राशियों की शनि की महादशा के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी। आज राहुकाल सुबह 09:23 से 10:47 तक है अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:48 से दोपहर 12:32 तक रहेगा और चंद्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार कर रहा हैं आज शश राजयोग के साथ शनि चंद्रमा और सूर्य के बीच नवम पंचम योग बन रहा है जिससे आज वृषभ राशि वालों को नौकरी पाने के लिए की गई कोशिशों के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। मिथुन राशि वालों को खुशखबरी मिल सकती है। तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। वृश्चिक राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। निवेश के लिहाज से मकर राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। कुंभ राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। मीन राशि वालों का उलझा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों को मिला-जुला पैसा मिल सकता है
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार शनिवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…..
मेष – पॉजिटिव- अधिकतर ग्रह आपको बहुत कुछ बेहतर देने की कोशिश कर रहे हैं। किसी अनुभवी तथा प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए सहायक रहेगा और अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास महसूस करेंगे। साथ ही आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि आएगी।
नेगेटिव- जो लोग किसी बात को लेकर तनाव से गुजर रहे हैं, उन्हें अनुभवी लोगों का सानिध्य सुकून देगा। चचेरे भाई-बहनों के साथ किसी वजह से संबंध खराब हो सकते हैं। इस समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना उचित नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में चल रही परेशानियां दूर होंगी और जल्दी ही गतिविधियां सामान्य भी हो जाएंगी। कोई सरकारी मामला सुलझ सकता है। ऑफिशियल मामलों में किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़ें। संयम बनाकर ही रखें। पदोन्नति होने की भी संभावना है।
लव- वरिष्ठ लोगों के स्नेह और मार्गदर्शन से पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- पोल्यूशन भरे मौसम की वजह से सिर में दर्द जैसी दिक्कत महसूस हो सकती हैं। परंतु चिंता की कोई बात नहीं है। व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7
वृषभ राशि वालों के लिए गोवर्धन पूजा के दिन का उपाय…………….
गोवर्धन पूजा के दिन बरगद की छाल को पानी में उबालकर, उसी पानी से स्नान करें और भगवन कृष्ण का ध्यान करें, ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होगी।
पॉजिटिव- अपने रिश्तों के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहना और अधिक नजदीकियां बढ़ाएगा। अपने कार्यों को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करने से निश्चित ही सफलता मिलेगी। आपके मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं, उनको पूरा करने के लिए अनुकूल समय है।
नेगेटिव- मौज-मस्ती और दोस्तों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने की वजह से कुछ नुकसान होने की भी आशंका है। क्रय-विक्रय संबंधी कोई भी फैसला बहुत ही सोच-समझकर ले। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि कोई फायदा नहीं होने वाला है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में किसी के साथ भी कोई डील या लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। स्टाफ अथवा किसी सहयोगी की लापरवाही से नुकसान हो सकता है। नौकरी पाने के लिए की गई कोशिशों के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।
लव- परिवार के साथ मौज-मस्ती में सुखद समय व्यतीत होगा। लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन – पॉजिटिव- कोई खुशखबरी मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। पारिवारिक दायित्व भी पूरे होंगे। कोई भी वाहन अथवा प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने से पहले सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करें, तो निर्णय लेने में आसानी होगी। बड़े बुजुर्गों की सलाह और मार्गदर्शन आपके व्यवहारिक जीवन मे काम आएगा।
नेगेटिव- दोपहर बाद किसी कार्य में व्यवधान आ सकता है, लेकिन कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी या लापरवाही करना ठीक नहीं है। सहज तरीके से अपने कार्यों को निपटाते चलें। समय अनुसार उचित कदम उठाने से परिस्थितियां संभल जाएगी। बच्चों को आपके मार्गदर्शन की जरूरत रहेगी।
व्यवसाय- बिजनेस में पिछले कुछ समय से किए बदलाव किए हैं, उनका उचित परिणाम हासिल होगा। स्टाफ का सहयोग मिलने से प्रोजेक्ट पूरा करने में भी सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में डील करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी के बीच बेहतर सामंजस्य रहेगा। प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है।
स्वास्थ्य- असंतुलित दिनचर्या की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती हैं। योगा तथा व्यायाम पर भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
कर्क – पॉजिटिव- पारिवारिक व्यवस्था अनुशासित तथा शांतिपूर्ण रहेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की तरफ पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे। घर में कोई मांगलिक कार्य होने संबंधी योजना भी बनेगी। खुशी भरा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखें। आवेग में आने से नुकसान हो सकता है। संतान से संबंधित कोई उम्मीद पूरी ना होने की वजह से मन उदास रहेगा। परंतु डांट-फटकार के बजाय प्यार से समझाने की कोशिश करें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नई योजना या कार्य को शुरू करने के लिए अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। इस समय वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान देने की जरूरत है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यवसाय में फायदा रहेगा। नौकरी सेवारत व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम देंगे।
लव- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से अपने आपको दूर रखें, अन्यथा आपकी मानहानि भी हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- गिरने से या किसी वस्तु से चोट लगने की आशंका बन रही है। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाना बेहतर होगा।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8
सिंह राशि वालों के लिए गोवर्धन पूजा के दिन का उपाय…………….
गोवर्धन पूजा के दिन गाय की सेवा करें और उनको हारा चारा खिलाएं। फिर सात बार गाय की परिक्रमा करें और उनको प्रणाम करें।
पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही किसी पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा, साथ ही अपने नजदीकी लोगों से चल रही गलतफहमियां आज दूर होगी। परिवार के साथ धार्मिक तथा अध्यात्मिक क्रियाकलापों में भी शांतिपूर्ण समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- तनाव मुक्त और शांत चित रहना है, तो रिश्तेदारों अथवा किसी मित्र के साथ चल रहे विवादों को समय रहते सुलझा ले। विद्यार्थियों तथा युवाओं का अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति लापरवाही करना उचित नहीं है। आलस और थकान को हावी ना होने दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मीडिया से संबंधित तथा ऑनलाइन गतिविधियों से आपको बेहतरीन जानकारी हासिल होंगी। पार्टनरशिप करते समय प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखना बहुत जरूरी है, इनके द्वारा व्यवसाय को गति दे सकते हैं। ऑफिस में सहयोगियों के साथ अच्छी ट्यूनिंग रहेगी।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों के साथ डिनर आदि का प्रोग्राम बनेगा। प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी सी भी दिक्कत होने पर लापरवाही बिल्कुल ना करें तथा अपनी जांच करवाते रहे।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2
कन्या – पॉजिटिव- सक्रियता बनाए रखना आपके कार्यों में गति लाएगा। पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। विद्यार्थी वर्ग भी व्यर्थ की बातों से ध्यान हटाकर अपने अध्ययन के प्रति जागृत रहेंगे। रिश्तेदारों से चल रहे किसी पुराने मतभेद का निपटारा भी किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा।
नेगेटिव- अपने आसपास के लोगों की मनोवृत्ति से अनभिज्ञ ना रहे, कुछ विवादित मामले उभर सकते हैं। मानसिक सुकून और शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय आध्यात्मिक व एकांत में जरूर व्यतीत करें। दूसरों की बुराइयों पर ध्यान ना देकर खुद में ही मस्त रहें, व्यस्त रहें।
व्यवसाय- कारोबार के प्रति की गई मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे। सॉफ्टवेयर से संबंधित व्यवसाय में नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। नई पार्टियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतना आवश्यक हैं। कोई भी कार्य करने से पहले उससे संबंधित पेपर्स कंप्लीट करें।
लव- संतान के भविष्य से संबंधित कोई फैसला हो जाने से घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को भी खुशखबरी मिल सकती हैं।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम से अपना बचाव करें। यूरिन इन्फेक्शन के प्रति लापरवाही ना करें तथा अधिक से अधिक पानी पिए।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
तुला राशि वालों के लिए गोवर्धन पूजा के दिन का उपाय……………..
गोवर्धन पूजा के समय जलाए गए दीपक में दो गुंजा के दाने डाल लें और फिर गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना करें
पॉजिटिव- सकारात्मक रहकर काम करें तथा रोज़मर्रा की थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय रचनात्मक और मनोनुकूल कार्य के लिए भी जरूर निकालें, इससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा और रिलैक्स महसूस करेंगे। घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में अपना योगदान देने से उचित व्यवस्था रहेगी।
नेगेटिव- मन में निराशाजनक विचारों को स्थान ना दें। वरना यह विचार आपके बनते कार्यों में बाधा डाल सकते हैं। योजनाओं को तुरंत क्रियान्वित करें। साथ ही बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अपने व्यक्तिगत कार्य खुद ही करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ ना कुछ समस्याएं आती रहेगी। इस समय किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले सोच-विचार करें या आज स्थगित ही रखें। दूसरों की सलाह भी आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी। ऑफिस में उच्च अधिकारियों के साथ उचित संबंध रखने से आपका कोई लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों का उचित सहयोग बना रहेगा अगर किसी अविवाहित व्यक्ति के रिश्ता होने में कोई बाधा आ रही है, तो आज उसका समाधान हो सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना ठीक नहीं है। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज संबंधी नियमित जांच अवश्य करवाएं और उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
वृश्चिक – पॉजिटिव- अनुकूल ग्रह स्थिति बनी हुई है। लेकिन इस समय अपने प्रत्येक कार्य के प्रति पूरी जागरूकता रखने की जरूरत है। थोड़ी सी सतर्कता रखने से आपकी योजनाएं तथा कार्य सफल रहेंगे। संतान के विवाह संबंधी कोई बात आज बन सकती है।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों में बहुत ही सावधानी बरतनी की जरूरत है, इस समय कुछ नुकसान होने जैसी स्थिति भी बन रही है। अत्यधिक क्रोध व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकते हैं। इसलिए अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां यथावत ही रहेंगी। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट जैसे कार्यों में लाभदायक स्थितियां बन रही है। स्टाफ और कर्मचारियों का आपके कार्य में उचित सहयोग रहेगा। दूर दराज के क्षेत्र से चल रहे व्यवसाय में कोई अच्छी डील हो सकती है।
लव- वैवाहिक संबंध खुशनुमा रहेंगे। किसी पुराने मित्र के मिलने से मधुर यादें ताजा होंगी। प्रेम प्रसंग के प्रति ईमानदारी जरूर बरतें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान मौसम और पॉल्यूशन की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन उठ सकता है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
धनु – पॉजिटिव- आज दिन भर भागादौड़ी लगी रहेंगी, लेकिन उसके शुभ परिणाम मिलने से उत्साह भी बना रहेगा। युवाओं को अपने अध्ययन और करियर के प्रति एकाग्रता रखने से सफलता मिलेगी। घर का कोई सदस्य किसी बात को लेकर नाराज है, तो बातचीत के माध्यम से मान जाएगा।
नेगेटिव- कभी-कभी थकान और सुस्ती भी हावी हो सकती हैं। जिसकी वजह से घर परिवार की जिम्मेदारियों में ध्यान नहीं दे पाएंगे और परिवार जनों की नाराजगी भी मिलेगी। विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि इसकी वजह से शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
व्यवसाय- व्यापारी लोग किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित रहेंगे तथा अनुभवी लोगों का भी मार्गदर्शन मिलेगा। पार्टनरशिप संबंधी गतिविधियों में लिया गया निर्णय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए पहले उससे संबंधित रूपरेखा अवश्य बना लें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में तकरार का असर परिवार पर भी पड़ेगा। इसलिए आवश्यक है कि कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन आदि में भी व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से आज कुछ राहत मिलेगी। समय पर अपनी दवाइयां ले तथा प्राकृतिक इलाज पर भी भरोसा रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
मकर राशि वालों के लिए गोवर्धन पूजा के दिन का उपाय……………..
गोवर्धन पूजा की थाली में 5 गोमती चक्र, 5 कौड़ी रखकर रोली चावल से गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना करें
पॉजिटिव- निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज का दिन उत्तम है। स्त्रियां अपने घरेलू कार्यों तथा प्रोफेशन कार्यों को सहजता और सरलता से पूरा कर लेंगी और अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी उनका ध्यान केंद्रित रहेगा। संतान की शिक्षा से संबंधित यात्रा का कोई प्लान बन सकता है।
नेगेटिव- व्यक्तिगत गतिविधियों के साथ-साथ पारिवारिक मामलों में भी अपना योगदान देने की जरूरत है। बच्चों की किसी समस्या को सुलझाने में अपना सहयोग अवश्य दें। अचानक घर में मेहमानों के आगमन से घर की व्यवस्था थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती हैं।
व्यवसाय- कारोबार से संबंधित आपके कार्य करने की नई तकनीक सफल रहेगी तथा लोग आपके कार्यों की सराहना करेंगे। बीमा कमीशन आदि से संबंधित व्यवसाय में आज अच्छा लाभ होने वाला है। ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में आपके सुझाव को प्राथमिकता मिलेगी।
लव- पति-पत्नी के आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी मौसमी समस्याएं रहेंगी। सावधानी बरतें तथा आयुर्वेदिक इलाज लेना बेहतर रहेगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
कुंभ – पॉजिटिव- समय की गति आपके पक्ष में है। दोस्तों तथा संबंधियों के साथ मेल-मुलाकात होगी तथा सकारात्मक विषयों पर विचार-विमर्श होगा किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले घर के सदस्यों की सलाह लेना अनुकूल रहेगा।
नेगेटिव- कुछ उलझनें और समस्याएं आ सकती हैं। परंतु समय रहते आप सुलझा भी लेंगे। सिर्फ अपने प्रतिद्वंद्वियों और विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखें। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आलस ना करें।
व्यवसाय- इस समय व्यवसायिक प्रणाली में उचित व्यवस्था बनाकर रखने की जरूरत है। रुपए-पैसों के मामले में लापरवाही ना करें। टूर एंड ट्रेवल्स तथा मीडिया संबंधी व्यवसाय में सुधार आएगा। नौकरी में अपने ऊपर कार्यभार अधिक होने की वजह से ओवरटाइम करना पड़ेगा।
लव- व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। प्रेम प्रसंगों में भी समय और पैसा बर्बाद ही होगा।
स्वास्थ्य- मानसिक तथा शारीरिक रूप से कुछ अस्वस्थ महसूस करेंगे। अपने मनोबल को मजबूत बनाने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7
मीन – पॉजिटिव- पैसा उधार दिया हुआ है या अटका हुआ है, तो वापस मिलने की उचित संभावना है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधित कार्यों में भी सफलता मिलेगी। आपके सहज और उत्तम स्वभाव की वजह से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे।
नेगेटिव- बाद कोई अशुभ सूचना मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु हिम्मत हारने की बजाय परिस्थितियों का सामना करने का प्रयास करें। घर पर बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन और सानिध्य में भी कुछ समय व्यतीत करने से मनोबल बढ़ेगा।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कुछ विरोधी प्रवृत्तियों के लोगों का हस्तक्षेप रहेगा। जिसका नकारात्मक असर आपकी व्यवसायिक व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर भी पड़ेगा। घबराने की बजाय हिम्मत और साहस से काम ले। उच्चाधिकारियों तथा संपर्क सूत्रों के सहयोग द्वारा समस्या को हल करने का प्रयास करें।
लव- पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से घर में सुकून भरा माहौल रहेगा। इससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। और आपसी संबंध भी बेहतर होंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इलेक्ट्रिकल चीजों के उपयोग करने में सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 5