आज बुध, शुक्र और गुरु ग्रह का समसप्तक योग के साथ सौभाग्य पंचमी, सुकर्मा योग, रवि योग और मूल नक्षत्र का शुभ संयोग से मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक और मकर राशियों को होगा अच्छा धन लाभ,आइए जानते हैं आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है
आज 6 नवंबर दिन बुधवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि भी है और इस तिथि को सौभाग्य पंचमी के नाम से जाना जाता है और इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। सौभाग्य पंचमी के दिन सुकर्मा योग, रवि योग और मूल नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, साथ ही आज बुध, शुक्र और गुरु का समसप्तक योग बनेगा। दरअसल, आज बुध और शुक्र वृश्चिक राशि में रहेंगे और गुरु वृषभ राशि में गोचर करेंगे जिससे उन सभी के बीच में समसप्तक योग बनेगा। यानी तीनों ग्रह एक दूसरे से सातवें भाव में गोचर करेंगे। तीनों शुभ ग्रहों के एक साथ सातवें भाव में गोचर करने से कई राशियों को आर्थिक रूप से विशेष लाभ मिलने वाला है।जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया, वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सौभाग्य पंचमी के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक और मकर राशियों को मिलने वाला है। इन राशि वाले किसी रिश्तेदार की मदद के लिए आगे आएंगे और काम को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होगी, गौरीसुत विनायक और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा, जिससे मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक और मकर राशियों के जीवन में चल रही सभी विघ्न व आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। आज छठ पूजा का चार दिवसीय महापर्व आज दूसरा संयम है। इस व्रत में महिलाएं पूरे 36 घंटे का व्रत रखकर पूजा करती हैं। छठ पर्व कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से आरंभ होता है और कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उसके बाद अगले दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा संपन्न मानी जाती हैं। इस दौरान छठ पूजा के व्रतियों और उनके परिजनों को बहुत से नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि उनका व्रत बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके और छठी मइया का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। छठ पूजा का व्रत परिवार की खुशहाली और संतान की सुरक्षा के साथ अच्छी सेहत के लिए किया जाता है और इसमें व्रती महिलाओं को कई घंटों तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देना होता है। चंद्रमा देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु पर संचार कर रहा हैं आज ध्वज नाम के शुभ योग भी बना रहा हैं। जिससे आज व्हीकल या कीमती चीज खरीदने के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग भी हैं। मिथुन राशि के लोगों को धन लाभ के योग हैं। अचानक उपलब्धि भी मिल सकती है। कर्क राशि वालों के बिजनेस में फायदे के योग हैं। कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों को तरक्की या स्थान परिवर्तन के शुभ अवसर मिलेंगे। धनु राशि वालों की बिजनेस इनकम में सुधार होगा। आज किए गए निवेश का फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा। मकर राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। रुका हुआ इनकम सोर्स भी शुरू हो सकता है। तुला राशि वालों की नौकरी में अधिकारी से विवाद हो सकता है। वृश्चिक राशि के लोग बिजनेस में रिस्क न लें और नया काम शुरू न करें। कुंभ राशि के लोग लेनदेन में सावधानी रखें, धोखा हो सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार बुधवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन.……
मेष – पॉजिटिव- वाहन या कोई मूल्यवान वस्तु खरीदने का विचार बन रहा है तो दिन शुभ है। मेहमान नवाजी में भी समय व्यतीत होगा। घर में आए लोगों के साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श भी रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रहेंगे।
नेगेटिव- अधिक सोच-विचार करने की अपेक्षा अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में भी ध्यान दें। इस समय किसी भी तरह की यात्रा करना उचित नहीं है। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट में विफलता हो सकती हैं। तनाव ना लेकर पुनः प्रयास करें।
व्यवसाय- राजकीय कार्यों से संबंधित व्यवसाय में बेहतरीन सफलता के योग बन रहे हैं, इसलिए लापरवाही और आलस न करके पूरे मन से काम करें। नौकरी में अपने कामकाज को पूरी गंभीरता और ईमानदारी से अंजाम दें, इस समय आपकी तरक्की के भी योग बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच सुखद संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं को समझना जरूरी है।
स्वास्थ्य- योगा, मेडिटेशन आदि को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। मानसिक तनाव की वजह से थकान तथा ऊर्जा की कमी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
वृषभ – पॉजिटिव- किसी खास वस्तु की खरीदारी का लंबे समय से इंतजार है, तो आज इंतजार खत्म होगा। अन्य कार्य भी व्यवस्थित रहेंगे, सिर्फ उन्हें योजनाबद्ध तरीके से करने की आवश्यकता है। अनुभवी लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करना आपके लिए सुकून भरा रहेगा।
नेगेटिव- अपना नेटवर्क कमजोर ना पढ़ने दे, अपने संपर्क का दायरा विस्तृत रखें। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय परिवार जनों की भी सहमति लेना जरूरी है। इससे निश्चित आपको बेहतर सलाह भी मिलेगी। युवा अपने किसी प्रयास में विफलता मिलने से तनाव लेने की बजाय दोबारा प्रयास करने की कोशिश करें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर कर्मचारियों तथा ग्राहकों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। इससे आपको भी प्रसन्नता मिलेगी। आपका मार्केटिंग व संपर्कों का दायरा भी पहले से और अधिक विस्तृत होने वाला है। आपको ऋण भी लेना पड़ सकता है, लेकिन फायदे के लिए ही होगा।
लव- घर-परिवार में खुशनुमा और सामंजस्य पूर्ण वातावरण रहेगा। किसी अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी उचित रिश्ता भी आ सकता है।
स्वास्थ्य- अपने खुद के प्रति लापरवाह रहने की वजह से सिर दर्द व अपच जैसी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। योग और व्यायाम का पूरा ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन राशि वालों के लिए बुधवार के दिन का उपाय……………….
बुधवार के दिन माता दुर्गा के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें और हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें। साथ ही ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का सुबह शाम जप भी करें।श
पॉजिटिव- आज संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ेगा और वह उत्तम भी रहेगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मदद आपकी धनदायक उम्मीदें साकार करेगी तथा अधिकतर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा। घर के वरिष्ठ लोगों का भी मार्गदर्शन रहेगा।
नेगेटिव- रुपए-पैसे संबंधी लेनदेन करते समय जल्दबाजी ना करें, धैर्य बनाकर रखें। आलस और सुस्ती जैसी आदतों पर काबू रखें। वक्त के अनुसार खुद में भी बदलाव लाना जरूरी है। अगर घर का कोई सदस्य नाराज है, तो उसे मनाने में आपके प्रयास जरूरी हैं।
व्यवसाय- कारोबार में कोई डील फाइनल करनी हो, तो जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें। मशीनरी व ऑयल आदि से संबंधित व्यवसाय म भरपूर मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। हर काम में कागज संबंधी काम पूरी तरह व्यवस्थित रखें। अचानक उपलब्धि मिल सकती है।
लव- पारिवारिक सुख-शांति और सुकून बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों के मामले में आप लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- छाती से संबंधित परेशानी जैसे नजला-जुकाम से अपने आप को बचाकर रखें। आपको अपने खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा। आयुर्वेदिक इलाज लेना भी बेहतर है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2
कर्क राशि वालों के लिए बुधवार के दिन का उपाय…………….
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और साबुत हरे मूंग दाल का दान करें
पॉजिटिव- रिश्तों में चल रहे तनाव किसी की मध्यस्थता से हल होंगे और आपके व्यक्तित्व में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। पारिवारिक वातावरण को और अधिक उत्तम बनाने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे और उसमें कामयाब भी रहेंगे।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में समय अनुसार लचीलापन लाए। किसी बात को लेकर पड़ोसियों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में भी पूरी तरह सावधानी रखने की आवश्यकता है। किसी भी तरह की आवाजाही आज स्थगित ही रखें, तो ज्यादा बेहतर होगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में लाभदायक परिस्थितियां बनेगी। नए काम की शुरुआत करने से पहले परिवार वालों से सलाह-मशविरा लेना उचित रहेगा। पार्टनरशिप के व्यवसाय में आपसी सामंजस्य और कार्यशैली व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगी। ऑफिस में व्यवस्था बनी रहेगी।
लव- पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
स्वास्थ्य- कब्ज और गैस की परेशानी रहेगी। जिसकी वजह से आपकी कार्य क्षमता भी प्रभावित होगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
सिंह राशि वालों के लिए बुधवार के दिन का उपाय…………………
बुधवार के दिन तुलसी का गिरा हुआ पत्ता धोकर खाना बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन जेब में हरा रुमाल भी रखें
पॉजिटिव- आज दिन कुछ मिला-जुला रहेगा। मेहनत बहुत अधिक रहेगी, लेकिन सफलता निश्चित है। व्यस्तता के बावजूद घर परिवार तथा सगे संबंधियों के लिए भी समय निकाल लेंगे। युवाओं को अपने किसी प्लान को क्रियान्वित करने के लिए अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
नेगेटिव- उधारी संबंधी किसी भी तरह के लेनदेन से परहेज करें। अगर संपत्ति बेचने का विचार कर रहे हैं तो उस पर अभी और अधिक समय देने की जरूरत है। बच्चों को भी ज्यादा लापरवाही ना करने दें। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय उनके मार्गदर्शन के लिए जरूर निकालें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कार्य थोड़े विलंब के पश्चात ही संबंध संपन्न होंगे। अपनी एकाग्रता बनाए रखें। इस समय किसी नए कार्य को शुरू करने से बचना होगा। क्योंकि इस वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। नौकरी के सिलसिले में कोई यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है
लव- दांपत्य संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना और अधिक मधुरता बढ़ाएगी। प्रेम संबंध किसी गलतफहमी की वजह से टूट भी सकते हैं।
स्वास्थ्य- तनाव जनक स्थितियों पर ज्यादा ध्यान ना दें। अपना मनोबल और मानसिक स्थिति सकारात्मक बनाए रखने के लिए मेडिटेशन, ध्यान पर भी समय दें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
कन्या – पॉजिटिव- घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। साथ ही अचानक ही कोई शुभ समाचार मिलने से अत्यधिक खुशी महसूस होगी। यात्रा का भी योग बन रहा है, जिससे आपको आर्थिक स्थिति में सुधार संबंधी शुभ अवसर भी प्राप्त होंगे।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत परिस्थिति में हिम्मत हारने की बजाय उसका समाधान ढूंढे तथा अपने व्यक्तिगत मामलों में किसी का भी हस्तक्षेप ना होने दें। कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। ईगो जैसी स्थिति अपने अंदर ना आने दे।
व्यवसाय- व्यापार में अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के समक्ष से अधिक शेयर ना करें। अन्यथा कोई व्यक्ति इसका दुरुपयोग करके आपको हानि पहुंचा सकता है। नौकरी पेशा लोगों को तरक्की या स्थान परिवर्तन के शुभ अवसर मिलेंगे।
लव- पति-पत्नी ध्यान रखें कि आपसी मनमुटाव का नकारात्मक असर घर-परिवार पर ना पड़े। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- रिस्क प्रवर्ती के कार्यों से दूर रहें। चोट लगने या किसी दुर्घटना होने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
तुला – पॉजिटिव- आज दिन भर भागदौड़ रहेगी लेकिन उसके अनुकूल नतीजे भी मिलेंगे। महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क भी मजबूत होंगे। प्रॉपर्टी की क्रय विक्रय संबंधी योजना में गति में आएगी। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा।
नेगेटिव- सोच-विचारकर ही किसी कार्य को करें। क्योंकि जल्दबाजी में दिए गए निर्णय गलत भी हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। अपने निजी कार्यों के लिए समय ना निकाल पाने की वजह से मन में कुछ उदासी की स्थिति रहेगी।
व्यवसाय- कारोबारी समस्याओं में आप अपनी कार्य क्षमता और कुशलता द्वारा समाधान निकालने में सक्षम रहेंगे। नए प्रोजेक्ट शुरू करने की कोशिश है, तो उससे संबंधित जानकारी जुटा लें। किसी वरिष्ठ व्यक्ति या उच्चाधिकारी से विवाद अथवा झगड़ा हो सकता है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुरतापूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में किसी वजह से तकरार उत्पन्न हो सकती है। एक दूसरे पर विश्वास बनाकर रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- गैस और बादी वाली चीजों का सेवन करना नुकसान देगा। जोड़ों व घुटनों के दर्द की समस्या बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुधवार के दिन का उपाय…………………
बुधवार के दिन 9 कन्याओं को भोजन कराएं और खाली मटकी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें
पॉजिटिव- आपकी रचनात्मक तथा व्यवहारिक सोच दिनचर्या को व्यवस्थित रखने में मदद करेगी। साथ ही आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य की परेशानी दूर करने में आपका उचित योगदान रहेगा। बच्चों की अच्छी प्रोग्रेस देखकर मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- अजनबी व अपरिचित लोगों से लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खर्चों पर नियंत्रण रखें, इससे आपकी आर्थिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आएगा। विद्यार्थियों में भी एकाग्रता का अभाव में सकता है। वरिष्ठ लोगों से मतभेद में ना पड़े।
व्यवसाय- समय कुछ चुनौतियों वाला भी है। तनाव लेंगे तो उससे अपना ही नुकसान कर बैठेंगे। आज व्यवसाय में किसी भी तरह का रिस्क न लें और ना ही किसी नए कार्य की शुरुआत करें। दिन की शुरुआत में कुछ भागा-दौड़ी रहेगी दोपहर बाद परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
लव- व्यस्तता के बावजूद परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा। अपने लव पार्टनर को कुछ उपहार देना संबंधों में और अधिक मधुरता लाएगा।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटीज संबंधी नियमित जांच करवाएं तथा इलाज ले। पारंपरिक इलाज लेना ज्यादा उत्तम है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
धनु – पॉजिटिव- परिजनों के साथ किसी खास मुद्दे को लेकर सकारात्मक चर्चा होगी और आपने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने से प्रसन्नता और सुकून रहेगा। इस समय निवेश करना भविष्य में लाभदायक साबित होगा। दिन के उत्तरार्ध में घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है।
नेगेटिव- अपने किसी खास लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक फोकस रहने की भी जरूरत है। नकारात्मक लोगों के संपर्क में आने से बचे। संतान की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों पर नजर रखना अति आवश्यक है। प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी कार्य को आज स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- कारोबार में आय की स्थिति में सुधार आएगा और साथ ही कुछ ना कुछ चुनौतियां भी आएंगी, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना स्थगित ही रखें। क्योंकि अन्य कार्यों में व्यस्तता की वजह से आप अपने काम के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे। सरकारी नौकरी में मन मुताबिक स्थान पर कार्यभार मिल सकता है।
लव- जीवनसाथी के साथ चल रही कोई गलतफहमी दूर करने के लिए आपको पहल करनी होगी और पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा।
स्वास्थ्य- गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर काबू रखें। इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य और कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 5
मकर राशि वालों के लिए बुधवार के दिन का उपाय………………
बेटी, बहन, बुआ से संबंध अच्छे रखें और बुधवार के दिन इनको मिठाई खिलाएं और कोई खास गिफ्ट भी दें
पॉजिटिव- आज की ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप आशातीत सफलता मिलने की संभावना है। पैत्रक संपत्ति से संबंधित चल रहे विवादों का समाधान भी मिल सकता है। व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार की खुशियों के लिए भी समय निकालेंगे।
नेगेटिव- विवादित स्थितियों से खुद को दूर रखें, अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है। छोटी-मोटी समस्याओं पर तनाव ना ले। ससुराल पक्ष के साथ संबंध मधुर बनाए रखने में आपका विशेष प्रयास जरूरी है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई रुका हुआ आय का स्त्रोत पुनः शुरू हो सकता है, इसलिए भरपूर मेहनत करें। किसी प्रकार का पेपर वर्क या ऑर्डर पूरा करते समय अच्छी तरह जांच पड़ताल करें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से कोई रुका हुआ काम अचानक से बन ही जाएगा।
लव- पारिवारिक गतिविधियां व्यवस्थित बनाए रखने में वरिष्ठ लोगों का सहयोग रहेगा। प्रेम प्रसंगों में भी नजदीकी बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- डायबिटिक व्यक्ति अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखे, तथा लापरवाही ना करें। थोड़ी सी सावधानी आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
कुंभ – पॉजिटिव- आज कोई लंबित रखा हुआ कार्य पूरा हो जाने से दिन भर प्रसन्नता बनी रहेगी। महत्वपूर्ण यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा, जिसके परिणाम भी सुखद मिलेंगे। घर, दुकान, ऑफिस आदि के मरम्मत व सुधार संबंधी योजनाएं भी बनेगी। वास्तु सम्मत नियमों का प्रयोग अवश्य करें।
नेगेटिव- कभी-कभी छोटी-छोटी बातों पर भी मन अनियंत्रित हो सकता है इसलिए संयमित व्यवहार रखें। बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने से उनका मनोबल बढ़ेगा। इस समय यात्रा करने का उचित समय नहीं है।
व्यवसाय- कारोबार में इस समय कोई भी नए काम संबंधी योजना बनाना उचित नहीं है। पैसे के लेनदेन संबंधी कार्य करते समय सावधानी रखना अति आवश्यक है। आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। परिवर्तन के लिए इच्छुक नौकरी पेशा लोगों को आज कोई शुभ अवसर मिलने की संभावना है।
लव- घर में सभी सदस्यों के बीच प्रेम पूर्ण व्यवहार रहेगा तथा रिश्तेदारों से भी मिलना-जुलना होगा। युवाओं की मित्रता प्रेम संबंधों में बदल सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
मीन – पॉजिटिव- कई दिनों से रुका हुआ कोई काम पूरा होगा, जिससे अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। किसी जरूरतमंद मित्र की मदद करने से आपको आनंद की अनुभूति होगी। संतान का अनुशासित तथा उचित व्यवहार खुशी और सुकून देगा।
नेगेटिव- विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। किसी रिश्तेदारी से संबंधित कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन व्यथित रहेगा और इसका असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ सकता है। इसलिए अपना मनोबल बनाए रखें
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में आपका प्रभुत्व बना रहेगा तथा किसी भी चुनौती का समाधान आप अपनी योग्यता से निकाल लेंगे। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में कुछ लाभदायक की स्थितियां भी बनेगी। खानपान से संबंधित व्यवसाय में मुनाफादायक स्थिति रहेगी।
लव- प्रेम प्रसंगों के मामले में आप भाग्यशाली महसूस करेंगे। परिवार जनों अथवा जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8