आज बुध प्रदोष व्रत के दिन रवि योग, वेशी योग, शुभ योग और साथ ही रेवती नक्षत्र के शुभ संयोग से मेष और कर्क राशि के लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा और करियर में प्रगति देखने को मिलेगी आइए जानते हैं आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है
आज 13 नवंबर दिन बुधवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रदोष तिथि है और इस तिथि को बुध प्रदोष व्रत किया जाएगा। प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं। जो लोग संतान की कामना करते हैं उनके लिए प्रदोष व्रत बहुत ही शुभ फल देना वाला होता है। जब भी प्रदोष व्रत बुधवार के दिन होता है तो उसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, बुध प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति को व्यापार और कारोबार में सफलता मिलती है। साथ ही वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां भी काफी हद तक दूर हो जाती हैं। बुध प्रदोष व्रत के दिन रवि योग, शुभ योग और रेवती नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध प्रदोष व्रत के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ मेष और कर्क राशि को मिलेगा। इन राशियों के लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा और करियर में प्रगति देखने को मिलेगी, राशियों के साथ बुध प्रदोष व्रत के दिन किए जाने वाले ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों का शुभ फल प्राप्त होगा और भगवान शिव के साथ प्रथम पूज्य गणेशजी की विशेष कृपा भी रहेगी, जिससे इन राशियों के जीवन में चल रहे सभी विघ्न व बाधाएं दूर हो जाएंगी। आज राहुकाल दोपहर 12:11 से 01:33 तक है | अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा, पंचक (मृत्यु) की काली छाया पृथ्वी पर शाम 5:36 बजे तक रहेगी, और चंद्रमा मेष राशि पर संचार कर रहा हैं और सूर्य व बुध ग्रह एक दूसरे से द्वि द्वादश भाव में होकर वेशी योग बना रहे हैं ऐसे में दोनों शुभ ग्रह का प्रभाव आज कई राशियों को एक साथ मिलने वाला है। जिससे आज कर्क राशि वालों के कामकाज में आ रही रही रुकावटें दूर हो जाएंगी। सिंह राशि वालों को उपलब्धियां मिल सकती हैं। कन्या राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। तुला राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। धनु राशि वालों के बिजनेस में नए एग्रीमेंट होंगे। मकर राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। आर्थिक स्थिति बेहतर होने के योग हैं। कुंभ राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ सकते हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज बुधवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…
मेष राशि वालों के लिए बुध प्रदोष व्रत के दिन का उपाय…………….
बुध प्रदोष व्रत पर प्रदोष काल में शिव परिवार की विधि-विधान से पूजा करें और गाय को हरा चारा खिलाएं
पॉजिटिव- अनुकूल समय है। दिन की शुरुआत में ही रूटीन संबंधी रूपरेखा बना लें। जिससे आपके रुके काम पूरे होते जाएंगे। घर का माहौल भी अच्छा रहेगा। किसी सामाजिक धार्मिक समारोह में जाने से लोगों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा। नेगेटिव- विद्यार्थी वर्ग को अपने करियर संबंधी को लेकर किसी के मार्गदर्शन की आवश्यकता है, अतः किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है। व्यवसाय- आज का दिन व्यवसायिक स्त्रियों के लिए विशेष रूप से अनुकूल रहेगा। पार्टनरशिप की सोच रहे हैं, तो उसे तुरंत क्रियान्वित करें। इसमें सफलता मिलने के पूरे योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यभार की अधिकता की वजह से अतिरिक्त समय देना पढ़ सकता है। लव- घर और व्यवसाय के बीच आप बेहतरीन सामंजस्य बनाकर रखेंगे। अतः सभी परिवार लोगों के बीच आपस में उत्तम तालमेल बना रहेगा। स्वास्थ्य- गैस तथा अफारा की समस्या परेशान करेगी। खानपान व दिनचर्या बहुत ही संयमित रखें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
वृषभ – पॉजिटिव- पारिवारिक जिम्मेदारियों को आप बखूबी निर्वाह करेंगे। साथ ही अपने मन मुताबिक गतिविधियों के लिए भी समय निकाल लेंगे। अपनी कार्ययोजना को बेहतर बनाकर लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहेंगे। नेगेटिव- किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य में रुचि लेना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। साथ ही अपमानजनक स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। वित्तीय मामलों में लापरवाही ना बरतें, कोई चूक होने की आशंका लग रही हैं। हर वक्त अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें। व्यवसाय- व्यवसाय में किसी भी गैर जिम्मेदार व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपने से बचें। कोई भी व्यापारिक नया काम आज ना शुरू करें। किसी प्रकार के नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे, लेकिन पब्लिक डीलिंग करते समय धैर्य रखना होगा। लव- परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करना संबंधों में मधुरता लाएगा। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील होगी। स्वास्थ्य- किसी भी तरह का रिस्क ना ले तथा वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं। काम के साथ-साथ अपनी देखभाल भी करना भी आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7
मिथुन – पॉजिटिव- आपसी विवाद के चलते रिश्तों में दूरियां थी, तो उन्हें खत्म करने के लिए अच्छा समय है। भावुकता की बजाय बुद्धि बल और चतुराई से समस्याओं को सुलझा पाएंगे। विद्यार्थियों को मनमाफिक परिणाम मिलने से प्रसन्नता का भाव रहेगा। नेगेटिव- किसी करीबी व्यक्ति की आर्थिक मदद करनी पड़ेगी। परंतु अपने बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है। शेयर्स, तेजी-मंदी आदि जैसे रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में भूलकर भी पैसा ना लगाएं। अपने ऊपर काम के अतिरिक्त दबाव की वजह से कुछ चिड़चिड़ापन भी महसूस कर सकते हैं। व्यवसाय- कारोबार में रिस्क लेना आज नुकसान दे सकता है। सरकारी नियमों की भी अवहेलना ना करें। हालांकि विदेशी व्यवसाय में आज कोई खास सफलता मिलने वाली है। नौकरी में बॉस की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है। लव- पारिवारिक सदस्यों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने करियर के साथ समझौता ना करें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरूरी है। योगा और मॉर्निंग वॉक को दिनचर्या में शामिल करना आपको स्वस्थ और चुस्त रखेगा। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
कर्क राशि वालों के लिए बुध प्रदोष व्रत के दिन का उपाय………………
बुध प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना करें और ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का सुबह शाम 108 बार जप करें
पॉजिटिव- दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला व्यतीत होगा। पिछले कुछ समय से जिन कार्यों में व्यवधान आ रहे थे, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय जरूर व्यतीत करें। इससे मानसिक सुकून और शांति बनी रहेगी। नेगेटिव- किसी भी तरह का लेनदेन करते समय सावधानी बरते, क्योंकि इस वजह से संबंध भी बिगड़ सकते हैं। घर में आए निकट संबंधियों के साथ वाद-विवाद में ना उलझे। अगर किसी प्रकार की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो उसे अभी टालना ही बेहतर है। व्यवसाय- बिजनेस के मामले बेहतर होंगे। पार्टनरशिप संबंधी गतिविधियों में हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखें। अपने लोन, टैक्स आदि से संबंधित पेपर्स कंप्लीट रखें। सरकारी नौकरी में आप अपने टारगेट को आसानी से हासिल कर लेंगे। लव- घर में खुशी का माहौल रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से संकट में पड़ सकते हैं। इसलिए मर्यादा का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य- पॉल्यूशन और भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। खांसी जुकाम और एलर्जी जैसी दिक्कत बढ़ सकती है। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 4
सिंह – पॉजिटिव- कई उपलब्धियां सामने आएंगी। अपने आत्मविश्वास का फायदा उठाएं, सफलता निश्चित है। मन मुताबिक गतिविधियों में निवेश होने से मन प्रसन्न रहेगा। पड़ोसियों के साथ मतभेद दूर होंगे। आपका खुशदिल अंदाज दूसरों की भी खुशी का कारण बनेगा। नेगेटिव- पैसा आने के साथ-साथ खर्चे भी तैयार रहेंगे। अगर कोर्ट केस से संबंधित कोई भी मामला चल रहा है, तो उसे आज स्थगित रखे। कुछ लोग जलन की भावना से आपके प्रति परिवार में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं। बेहतर होगा, कि दूसरों की बातों में ना आएं। व्यवसाय- किसी नए कार्य को शुरुआत करने के लिए अधिक उससे संबंधित और अधिक जानकारी हासिल करना जरूरी है। जरूरत अनुसार फाइनेंस भी हासिल हो जाएगा। कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को कोई स्पेशल ड्यूटी करनी पड़ सकती हैं। लव- घर में सुकून भरा माहौल रहेगा और दांपत्य संबंधों में भी मधुरता रहेगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें। स्वास्थ्य- इस समय वर्तमान मौसम से लापरवाही बरतना उचित नहीं है। खांसी-जुकाम जैसी स्थिति रह सकती है। अपना उचित इलाज करवाएं। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8
कन्या – पॉजिटिव- भावनाओं में बहने की बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। किसी अटके हुए या रुके हुए पैसे की वापसी भी संभव है। संतान के करियर अथवा शिक्षा से संबंधित कोई चिंता का भी समाधान मिलेगा। नेगेटिव- अपने बजट के प्रति सचेत रहें।अचानक ही कुछ ऐसी परिस्थितियां बनेंगी, कि खर्चों पर रोक लगाना मुश्किल भी हो जाएगा। सरकारी मामले अभी सुलझने में दिक्कतें आएंगी। इस तरह के काम आज स्थगित ही रखें, तो बेहतर है। व्यवसाय- कारोबारी दिक्कतें रहेaगी। इस समय अपनी व्यवसायिक गतिविधियों का गंभीरता तथा बारीकी से मूल्यांकन करने की जरूरत है। वर्तमान में ज्यादा फायदे की उम्मीद न करें। काम ज्यादा होने से नौकरीपेशा लोग परेशान रहेंगे। लव- कामकाज में चल रही शिथिलता का प्रभाव पारिवारिक जीवन पर भी पड़ सकता है। परंतु जीवन साथी तथा बच्चों का आपको पूर्ण सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य- व्यायाम और योगा जैसी गतिविधियों पर ध्यान दें। इम्यूनिटी स्ट्रांग बनाकर रखना जरूरी है। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3
तुला – पॉजिटिव- अनुकूल ग्रह स्थिति है। आप अपने कार्य को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे और सफलता भी मिलेगी। खर्चा के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होने से आर्थिक व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी। मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेंगे। नेगेटिव- अपनी जीवन शैली में नियमबद्धता बनाकर रखें। ध्यान रखें कि किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार से छोटी सी बात को लेकर अनबन हो सकती है। जिसका नकारात्मक असर परिवार पर भी पड़ेगा। बेहतर होगा कि फिजूल बातों में ध्यान देने की बजाय अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहें। व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली में सुधार आएगा, लेकिन कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कर्मचारियों तथा सहयोगियों का उचित योगदान कार्यक्षेत्र की व्यवस्था को बेहतरीन बनाकर रखेगा। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्तता रहेगी। लव- घर में सभी सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बहुत अधिक बेहतरीन रहेगा। यह सुखद अनुभूति आपको अपने काम के प्रति और अधिक एकाग्रता और एनर्जी प्रदान करेगी। स्वास्थ्य- सर्वाइकल और मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए व्यायाम और योगा पर जरूर ध्यान दें। अपनी सामर्थ्य से ज्यादा कार्यभार भी अपने ऊपर ना लें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
वृश्चिक – पॉजिटिव- अपने आसपास व्यवस्थित वातावरण की वजह से आप खुद को भी बहुत ही सकारात्मक महसूस करेंगे। योगा और मेडिटेशन के प्रति बढ़ रही आपकी रुचि आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक परिवर्तन ला रही हैं और भरपूर आत्मविश्वास के साथ अपनी गतिविधियों को क्रियान्वित कर पाएंगे। नेगेटिव- संबंधों को लेकर किसी भी तरह की उदासीनता ना रखें। नकारात्मक सोच प्रगति में बाधा डाल सकती हैं। बच्चों का कोई गलत आचरण आप को आहत करेगा। परंतु क्रोध की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से बच्चे की काउंसलिंग करना ज्यादा उचित रहेगा। व्यवसाय- व्यवसाय में चल रही समस्याओं का समाधान निकालने में भाइयों से मदद लेना फायदेमंद रहेगा। आज काम करने के तरीको में किसी तरह का बदलाव न करें, बल्कि जैसा चल रहा है उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। यह समय परिवर्तन करने के लिए उचित नहीं है। नौकरीपेशा व्यक्ति अपना कार्यभार समय पर पूरा कर लेंगे। लव- अपनी परेशानियों को जीवन साथी के साथ अवश्य शेयर करें, इससे आपको उचित सलाह मिलेगी तथा मनोबल भी बना रहेगा। स्वास्थ्य- बदलते मौसम के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए देसी व आयुर्वेदिक चीजों का उपयोग अवश्य करें। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7
धनु – पॉजिटिव- अपनी योजनाओं को कार्य रूप देने का उत्तम समय है। सोशल एक्टिविटीज में भी आपका योगदान रहेगा। रुका हुआ कानूनी काम किसी अधिकारी की मदद से पूरा होने की संभावना है। युवाओं को पढ़ाई से संबंधित समस्या में टीचर का मार्गदर्शन मिल जाएगा। नेगेटिव- योजनाओं और कार्यप्रणाली को सार्वजनिक ना करें वरना कोई इसका फायदा उठा सकता है और आपकी मेहनत व्यर्थ हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। ससुराल पक्ष के साथ संबंध मधुर बनाए रखें। व्यवसाय- बिजनेस संबंधी नए एग्रीमेंट होंगे, बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इस समय किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य में रुचि ना लें, क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की भी आशंका बन रही है। मैनेजमेंट की समस्या बढ़ सकती हैं। लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों के सहयोग से घर में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा। रोमांटिक मामलों में अपना कोई प्रॉमिस अवश्य पूरा करें। स्वास्थ्य- तनाव और मानसिक परेशानी बनी रहेगी। जिसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। ध्यान, मेडिटेशन आदि इसका उचित समाधान है। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली रंग- 9
मकर – पॉजिटिव- किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में आपका कोई कार्य संपन्न होने वाला है। परिवार के साथ मनोरंजन और शॉपिंग में अच्छा समय बीतेगा। फंसा हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी। मित्रों के साथ मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे। नेगेटिव- किसी भी तरह की आवाजाही से फिलहाल परहेज ही रखें, क्योंकि इसमें समय और पैसा व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। ध्यान रखें कि दूसरों की बातों में आकर नुकसान कर सकते हैं। छोटे भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की भी स्थिति बन रही है। व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कुछ ठोस तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। उसे पूरा करने में सफल भी रहेंगे। मार्केटिंग के काम स्थगित रखें, क्योंकि लेनदेन के मामलों को लेकर दिक्कत आ सकती है। अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। किसी मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें भी ताजा होगी। स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहें। विशेष रूप से महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखें। क्योंकि किसी प्रकार के इंफेक्शन की आशंका लग रही है। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ – पॉजिटिव- किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत रहें, इससे आसानी से समस्याओं का हल पा लेंगे। अगर घर में रखरखाव अथवा सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है,तो उसमें वास्तु के नियमों का अवश्य प्रयोग करे। साथ ही व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी कुछ समय अवश्य निकाले। नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करना आपके लिए भी अपमानित होने का कारण बनेगा, इसलिए संयमित रहे। बच्चों की किसी समस्या के समाधान में अपना सहयोग अवश्य दें, इससे उनके मनोबल में वृद्धि होगी। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई भी निर्णय आज स्थगित रखें, तो बेहतर है। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में धोखेबाजी करने वाले लोगों से सतर्क रहें तथा नियम कानून का पालन करते हुए अपने कार्यों को व्यवस्थित रखें। हालांकि महत्वपूर्ण काम नियत समय पर पूरे हो जाएंगे। इस समय आय के साधनों में भी वृद्धि होगी। ऑफिस में बोस द्वारा मिली हुई जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाए। लव- पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर संबंधित खुशनुमा प्रोग्राम बनेंगे। स्वास्थ्य- खान-पान के प्रति लापरवाही की वजह से लिवर संबंधी परेशानी आ सकती है। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
मीनः – पॉजिटिव- आपकी मेहनत तथा प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। कोई ऐसा काम हल हो सकता है, जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं थी। पुराने गिले-शिकवे दूर करने का उचित समय है। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको बहुत अधिक शांति और सुकून मिलेगा। नेगेटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर जीवन की वास्तविकता का सामना करें तथा दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहें। अपनी भावनाओं और उदारता जैसे स्वभाव पर काबू रखना जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग आपकी इन बातों का फायदा भी उठा सकते हैं। आपकी कोई खास अथवा मूल्यवान वस्तु ना मिलने से टेंशन भी रहेगी। व्यवसाय- कारोबार में किसी कर्मचारी की वजह से नुकसान होने जैसी आशंका बन रही हैं। कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें तथा सभी निर्णय स्वयं ही ले। सरकारी नौकरी में आज कोई स्पेशल कार्यभार मिलने की वजह से ओवर टाइम भी करना पड़ेगा। लव- पति-पत्नी के रिश्ते मधुर रहेंगे। परंतु घर में स्त्रियों के बीच कुछ टकराव होने की आशंका है। घर के वरिष्ठ सदस्य के मार्गदर्शन पर अमल करें। स्वास्थ्य- रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। गिरने अथवा वाहन आदि से चोट लगने की आशंका बन रही है। भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 1