चालीस बर्ष बाद अभिभाषक संघ लहार पर भाजपा का कब्जा बिकास बिरथरे बने अध्यक्ष तो अजयपाल सिंह बने सचिव

चालीस बर्ष बाद अभिभाषक संघ लहार पर भाजपा का कब्जा बिकास बिरथरे बने अध्यक्ष तो अजयपाल सिंह बने सचिव

भिण्ड:-आज शुक्रबार को लहार अभिभाषक संघ लहार का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 228 मतों में से 218 मत पड़े जिसमें लगातार चालीस बर्षों से अध्यक्षी पर कब्जा किए कांग्रेस को भाजपा ने उखाड़ फेंका और बिकास बिरथरे अध्यक्ष निर्वाचित हुए जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जयनारायण शिवहरे को 21 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर बिजय हांसिल की जानकारी के लिए आपको बता दे कि बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 6 पदों में से आज 4 पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ दो पदों पर पहले ही कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाह एवम सयुक्त सचिव राजकुमार तिवारी पर निर्बिरोध निर्बाचित हुए और चार पदों में से अध्यक्ष पद पर बिकास बिरथरे को 119 वोट मिले तो वही जयनारायण शिवहरे को 98 वोट मिले और एक वोट निरस्त किया गया तो मतगणना के आधार पर बिकास बिरथरे को 21 वोट से विजयी घोषित किया गया, ओर वहीँ उपाध्यक्ष पद हेतु रामकुमार गतवार को 142 वोट मिले और वही उनके निकटतम प्रत्याशी शंकर सिंह बघेल को 75 मत मिले जिसमे शंकर सिंह बघेल से 67 वोट से विजयी घोषित किये गए जो आज अभिभाषक संघ चुनाव की सबसे बड़ी जीत घोषित हुई तो वहीं सचिब पद हेतु अजय पाल सिंह उर्फ रिंकू को 112 मत मिले और उनके निकटतम प्रत्याशी रमेश गुप्ता को 106 बोट लेकर ही सन्तुष्ट रहना पड़ा और अजय पाल सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी से 6 वोट से विजयी घोषित रहे तो वहीं पुस्तकालय प्रभारी पद हेतु शिवराज सिंह को 122 वोट मिले एवम उनके निकटतम प्रत्याशी संतराम द्विवेदी को 95 वोट लेकर ही सन्तुष्ट होना पड़ा और बार के चुनाव में पुस्तकालय प्रभारी पद पर शिवराज सिंह ने 27 वोट से सबसे जीत हांसिल की इसमे निर्बाचन अधिकारी महावीर सिंह कौरव एवम सहायक निर्बाचन अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव पीठासीन अधिकारी गुरुनारायण त्रिपाठी एडवोकेट एवम सहायक प्रदीप कौरव, संतोष कुशवाह, अखंड प्रताप सिंह, रामलखन बघेल एवम अंकित जारोलिया ने बड़ी ही कुशलता से परिणामो की घोषणा की ओर सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये विकास बिरथरे के विजय होने पर विनय शर्मा ,राकेश महते ,मनीष शुक्ला ,सहित सेकड़ो लोगों ने बधाई दी है

 

 

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *