भिंड:-वैसे तो चंबल आईजी की मंशा है कि पूरे चंबल क्षेत्र में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन होने नहीं दिया जाएगा लेकिन भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले असवार थाना प्रभारी चंबल आईजी जी के मंशा को अंगूठा दिखाने में लगे हुए हैं सूत्र बताते हैं कि इस समय थाना क्षेत्र में खुलेआम रेत का अवैध खनन एवं परिवहन निरंतर होने में लगा है सूत्रों की माने तो गिरवासा,लिलवारी आदि जगहों पर खुलेआम रेत का पांडुबियो द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोड वाहनों के द्वारा अवैध परिवहन हो रहा है रोजाना 90 से 120 ट्रक रेत का परिवहन करने में लगे हुए हैं सूत्र बताते हैं कि कुछ प्राइवेट लोगों द्वारा प्रत्येक वाहन से 1000 रुपए पर चक्कर रोजाना लिए जा रहे हैं क्योंकि इस समय भिंड जिले में पुलिस अधीक्षक भी नवागत है और चंबल आईजी की आदेश की अवहेलना करने वाले ऐसे थाना प्रभारी की मनमर्जी कब तक चलती?
भूसे से भरे ट्रैक्टर तक से की जा रही है वसूली
अगर सूत्रों की बातों पर भरोसा करें तो इस समय असवार थाना क्षेत्र के चौरई तिराहे पर भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों से भी खुलेआम वसूली की जा रही है जबकि भिंड कलेक्टर का खुला आदेश है कि किसानों के ट्रैक्टरों को जाते समय कोई रोक-टोक ना की जाए वही सूत्र बताते हैं कि खुले आम रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकल जाते हैं उन पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है लेकिन बेचारे किसानों को खुलेआम परेशान किया जा रहा है