भिण्ड :-लहार नगर के वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर 18 जुलाई से श्री महापुराण का आयोजन किया जा रहा है,श्रीधाम व्रन्दावन से पधारे कथा वाचक आचार्य श्री सूरज जी महाराज के द्वारा श्रीशिव महापुराण का वाचन किया जा रहा है,श्री महाशिव पुराण का आयोजन महाराणा प्रताप चौराहा से आगे भिण्ड रोड पर स्थित श्री वनखण्डेश्वर महाराज मंदिर पर किया जा रहा है,इस महा शिवपुराण के यजमान श्रीमती रानी देवी-प्रमोद कुमार चौरसिया है,उनके परिवार के द्वारा यह कथा कराई जा रही है,श्री महाशिवपुराण कथा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है,कथा तीन बजे से शाम छै बजे तक कही जा रही है,लहार नगर से श्री वनखण्डेश्वर मंदिर की दूरी होने के कारण यजमान द्वारा वाहनों की व्यवस्था भी की गई है आज की कथा में भगवान से मिलन की कथा का वर्णन किया गया,श्री सूरज जी महाराज ने बताया कि भगवान से मिलने के लिये ब्यक्ति में सहजता और सरलता होना चाहिए,उन्होंहे कहा कि “निर्मल मन जन सो मोहि पावा। मोहि कपट छल छिद्र न भावा” अर्थात जो मनुष्य निर्मल मन का होता है, वही मुझे पाता है मुझे कपट और छल-छिद्र नहीं सुहाते,जो मनुष्य निर्मल मन का होता है, वही मुझे पाता है मुझे कपट और छल-छिद्र नहीं सुहाते है,अतः भगवान को वही पा सकता है जो निर्मल हो,कथा के समापन के बाद सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया जाता है व साधु संतों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई जाती है