भिंड -अंतर्राष्ट्रीय योग गुरू बाबा रामदेव आज सोमवार को दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से भिंड जिले के लहार पहुंचे जहां से वह अम्बरीश शर्मा के निवास पर पहुंचे और पूजा अर्चना की इसके बाद वह अम्बरीश शर्मा गुड्डू द्वारा उपाध्याय गार्डन में आयोजित की जा रही श्री मदभागवत कथा में पहुंचे इस दौरान बाबा रामदेव ने सबसे पहले तो अम्बरीश शर्मा गुड्डू द्वारा कराए जा रहे विशाल आयोजन के लिए बधाई दी साथ ही इस मौके पर उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से अम्बरीश शर्मा उर्फ गुड्डू ने सनातन धर्म मानते हुए इतना विशाल कार्यक्रम आप लोगों के लिए कराया है अब आप लोगों का फर्ज है कि जो सनातन धर्म को मान रहा है उस व्यक्ति को विधायक और मंत्री बनाएं बाबा इतने कहने के बाद ही नहीं रुके उन्होंने मंच से कहा कि गुड्डू तुम कल से कपालभाति करना और तेरे विरोधी अनलोम-विलोम करेंगे? वहीं बाबा ने मंच से कहा कि मुसलमानों के और हमारे पूर्वज एक है इसलिए आपस में बुराई नहीं रखनी है इस मौके पर बाबा ने विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट उपयोग ना करने की सलाह भी लोगों के लिए दी उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियां खुलेआम आजकल लोगों में जहर परोसने का काम कर रही है इस मौके पर उन्होंने कथावाचक चिन्मयानंद बापू की भी खुलकर तारीफ की उन्होंने कहा कि वैसे तो चिन्मयानंद मेरे बच्चे के समान है लेकिन मैं भी उन्हें बापू कहकर संबोधित करता हूं और वह एक विद्वान और पूरे देश में विख्यात कथावाचक हैं साथ ही उन्होंने कथावाचक चिन्मयानंद बापू को अगले जन्मदिन पर उन्हें सोने के कुंडल हीरे जड़े देने का वादा भी मंच से किया
अगर सनातन धर्म को मानते हो तो आज से गुटखा और शराब पीना बंद करो-रामदेव
श्रीमद् भागवत कथा के व्यास मंच से बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि यदि आप लोग वास्तव में सनातन धर्म को मानते हो तो आज से शपथ लेकर जाओ कि आप लोग गुटखा और शराब नहीं पियोगे साथ ही उन्होंने महिलाओं की तारीफ करते हुए उन्हें भी शपथ दिलाई कि आप लोग घर में अपने सास-ससुर पति की सेवा करें साथ ही उन्होंने मजाकिया स्वभाव में कहा कि आप लोग केवल चिल्लाती ज्यादा है इसलिए आज के बाद चिल्लाना मत?
आज के कार्यक्रम में बाबा रामदेव के साथ-साथ पंडोखर सरकार के महांत सहित सैकड़ों की संख्या में कई विद्वान हस्तियां एवं हजारों की संख्या में कथा श्रवण करने वालों की भीड़ मौजूद रही