कौन है ‘बिन्नू रानी’ इस खबर में हम आपको उनसे पूरी तरह परिचय करेंगे इसी दौरान बिन्नू मध्य प्रदेश के कम डॉक्टर मोहन यादव से मिलने पहुंची यह बिन्नू वही है जिसकी बुंदेली वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है विख्यात कवि कुमार विश्वास ने बिन्नू रानी की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया है, सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, इस दौर में हर कोई खुद को फेमस करना चाहता है. यही कारण है कि वो कई तरह के प्रयास करता है. फिर चाहे अपनी खड़ी बोली या फिर अपने रहन सहन को दिखाकर एक अलग तरीके से जनता के बीच अपनी पहचान बनाना चाहता है. देश भर में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों खड़ी बुंदेलखंडी बोली जाती है. इसी बोली के दम पर इन दिनों बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर की एक बेटी इंस्टा पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. ‘बिन्नू रानी के नाम से मशहूर यह बेटी अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है.छतरपुर की बिन्नू रानी जी ने 10 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे. वह अब तक करीब 300 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. अब बिन्नू रानी भोपाल में अधिकतर कई राजनेताओं एवं स्टारों के साथ देखी जा रही है जिनकी बुंदेली भाषा को लेकर एवं कमेंट्री को लेकर सराहा जा रहा और अब यह बिन्नू रानी मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के साथ के साथ देखी जा रही है बताया जा रहा है कि बिन्नू ने अपनी बुंदेलखंड बोली के दम पर मध्य प्रदेश के सीएम को भी हंसने पर मजबूर कर दिया है