भिंड: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सरोज जोशी ने कहा की लहार क्षेत्र के नगरीय निकाय संस्थाओं में कांग्रेश के समर्थित पार्षद और जनप्रतिनिधि लाडली बहना योजना के तहत महिलाएं केवाईसी करवाने पहुंच रही है तो उनसे उनके परिवार जन अवैध वसूली कर रहे हैं जिसकी सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल लहार एसडीएम एवं भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलम शर्मा को दूरभाष कर अवगत कराते हुए बताया कि अवैध वसूली करने वालों पर निगरानी रखें और अपनी टीम के साथ पहुंचकर महिलाओं की केवाईसी कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि कांग्रेश के लोग महिलाओं को भ्रमित ना कर सके और उन से अवैध वसूली ना करें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह महत्वपूर्ण योजना है लाडली बहना योजना जो हमारी महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान कर रही है और कांग्रेस के लोग इस योजना का झूठा श्रेय लेना चाहते हैं महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती जोशी ने कहा कि कांग्रेश के जनप्रतिनिधि के परिवार जन स्वयं कैंपों में पहुंचकर महिलाओं से केवाईसी में पैसा वसूलने का काम कर रहे हैं। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश कर दिया है कि किसी भी बहन से अवैध वसूली की जाएगी तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी जिस पर जिला प्रशासन ने भी अपने संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महिलाओं से अवैध वसूली ना की जाए उन्होंने बताया की केवाईसी में कांग्रेश समर्थक कर्मचारी भी महिलाओं से 40 से ₹100 तक वसूलते कर रहे हैं तब उनकी केवाईसी हो पा रही है जबकि हमारी बहने पूर्ण रूप से सुबह से शाम तक केवाईसी के लिए कैंपों में पहुंच रही है लहार एसडीएम को सूचित करते हुए इसे तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा कि महिलाओं से अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए निशुल्क केवाईसी में महिलाओं का सहयोग किया जाना उचित होगा भाजपा नेत्री श्रीमती जोशी ने कहा कि महिलाएं निशुल्क केवाईसी कराएं किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं दें भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलम शर्मा ने लहार क्षेत्र के प्रत्येक कैंपों में कांग्रेस द्वारा की जा रही अवैध वसूली को अपने संज्ञान में लेते हुए पूर्ण रूप से कमर कस ली है और हर वार्ड में महिलाओं के टीम के साथ निगरानी रख रही हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हमारी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता केवाईसी कराने में महिलाओं का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगी