शासकीय महादेव मंदिर (मंदिर माफी) की जगह पर किया था अतिक्रमणकारियों ने कब्जा एसडीएम पहुंचे और जप्त की फसल हटवाया कब्जा

शासकीय महादेव मंदिर (मंदिर माफी) की जगह पर किया था अतिक्रमणकारियों ने कब्जा एसडीएम पहुंचे और जप्त की फसल हटवाया कब्जा

भिंड:अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव के द्वारा सभी तहसीलदारों को लगभग दो माह पूर्व मंदिर माफी की भूमियों एवं चरनोई व शमशान की भूमियों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे जिसके क्रम में तहसीलदार राजकुमार नागोरिया के द्वारा कार्यवाही करते हुए राजस्व टीम की सहायता से लगभग 10 हैक्टेयर ( 40 बीघा) भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया एवं भूमि को शासन की सुपुर्दगी की में लिया गया

भूमि का बाजार मूल्य ढाई करोड़ से अधिक

मंदिर माफी औकाफ की भूमि पर लगभग एक दशक से अतिक का कब्जा था जिस पर वह फसल बोकर लगातार लाभ ले रहे थे मंदिर पुजारी से संबंधित विवाद भी वर्तमान में अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में लंबित है मंदिर माफी के सर्वे नंबरों जिनमें 936, 937, 938, 939, 941, 943, 944 पर अतिक्रमाकों वीर सिंह पुत्र मल्धे सिंह, बदन सिंह पुत्र शिवलाल, प्रभात शंकर पुत्र हरिराम, भागवत पुत्र किशन लाल, लालू राम पुत्र परशुराम, बजरंग पुत्र मैदान ठाकुर, सुरेंद्र पुत्र शीतल ठाकुर आदि का कब्जा था उक्त अतिक्रमाकों को बेदखली आदेश पारित कर दिया गया था जिसके बाद भी कब्जा नहीं छोड़ रहे थे सोमवार को तहसीलदार राजस्व अमले के साथ पहुंचे और सभी को बेदखल करते हुए मंदिर की भूमि को खाली करवा कर उसे पर बोई हुई धान एवं ज्वार की फसल को जप्त कर लिया है एवं भूमि को तात्कालिक रूप से पटवारी एवं कोटवार के कब्जे में दे दिया है। खाली कराई गई भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग ढाई करोड रुपए से अधिक है

कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव ने Mp9Bharatvarsh को बताया कि शासकीय भूमि मंदिर माफी एवं चरनोई को रिक्त कराने का कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है जिसके क्रम में सतत रूप से कार्यवाही करने का प्रयास किया जा रहा है इसके पूर्व भी आलमपुर एवं लहार में माफी मंदिर की भूमियों को खाली कराया गया है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अतिक्रमाकों से भूमि को खाली कराया जाएगा एवं गंभीर कार्यवाहिया भी उनके विरुद्ध होगी

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *