भिंड:- लहार अनुभाग अंतर्गत आने वाले बरहा गांव में पीएचई विभाग द्वारा संचालित एक हेड पंप पर दबंगों ने कब्जा कर मोटर डाल ली है जिसके कारण करीब 1 सैकड़ा परिवार बूंद बूंद पानी को परेशान हैं भीषण गर्मी में जहां पानी ना मिलने के कारण बरहा गांव के उक्त ग्रामीणों में काफी आक्रोश से और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जानकारी के अनुसार बरहा गांव के कुशवाहा (बजरिया मोहल्ले) में पीएचई विभाग द्वारा एक हेड पंप का खनन 20 वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन कुछ माह से उक्त हेडपंप पर गांव के ही राजकुमार, रमेश, राम सिंह, शिवकुमार आदि द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करते हुए मोटर डाल ली है जिसके कारण करीब 1 सैकड़ा परिवार भीषण गर्मी में पीने के पानी से वंचित हैं और बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं उक्त मामले की हालांकि शिकायत पीएचई विभाग से की गई है लेकिन पीएचई विभाग द्वारा उक्त मामले में पूरी तरह लापरवाही बरतते हुए कोई कार्यवाही नहीं की गई है वही दूसरा मामला सलैया गांव का है जहां पर दबंगों ने कुछ वर्ष पूर्व पीएचई विभाग के हेडपंप पर कब्जा कर लिया था लेकिन उस समय पीएचई विभाग में पदस्थ रहे केसी झां द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर के उक्त कब्जे को हटवाया गया था लेकिन उनके रिटायरमेंट होने के बाद पुनः दबंगों ने उक्त हैंडपंप पर मोटर डालकर कब्जा कर लिया है और पीएचई विभाग शिकायतें होने के बावजूद भी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है