आज चंद्रमा शनिदेव की मूल त्रिकोण राशि कुंभ पर होने से और वहीं चंद्रमा से 10 वें घर में शुभ ग्रह यानी शुक्र ग्रह विराजमान होने की वजह से अमला योग के साथ वृद्धि योग और शतभिषा नक्षत्र का शुभ संयोग से मिथुन,कर्क, कन्या,कुंभ और मीन राशियों के सोचे हुए सभी काम पूरे होते नजर आएंगे और बच्चों के भविष्य से संबंधित योजनाएं बनाएंगे
——————————————————–
आज 14 अक्टूबर दिन सोमवार को आश्विन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि सुबह 06:41तक इसके उपरांत द्वादशी तिथि है और इस दिन अमला योग के साथ वृद्धि योग और शतभिषा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज बन रहे शुभ योग का लाभ मिथुन,कर्क,कन्या,कुंभ और मीन राशियों को मिलेगा। इन राशियों के सोचे हुए सभी काम पूरे होते नजर आएंगे और बच्चों के भविष्य से संबंधित योजनाएं बनाएंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्र देव की स्थिति मजबूत होगी और चंद्र देव के साथ भोलेनाथ महादेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे इन राशियों को मानसिक शांति और लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। आज चंद्रमा शनिदेव की मूल त्रिकोण राशि कुंभ पर संचार कर रहा हैं, वहीं चंद्रमा से 10 वें घर में शुभ ग्रह यानी शुक्र ग्रह विराजमान होने की वजह से अमला योग बन रहा है आज राहु काल सुबह 07:53 से 09:20 तक और अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:49 से 12:35 तक रहेगा आज ग्रह-नक्षत्र अमृत योग भी बना हैं। जिससे मेष राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू होगा। वृषभ राशि वालों के बिजनेस के ज्यादातर काम बिना रुकावट पूरे हो सकते हैं। कर्क राशि वालों के ऑफिस में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कन्या राशि के लोगों को सुखद समाचार मिल सकता है। प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदारी करने के लिए अच्छा दिन है। तुला राशि वालों की नौकरी में पदोन्नति या सैलेरी बढ़ने के योग हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज सोमवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…….
मेष – पॉजिटिव- समय कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। दूसरों पर विश्वास तथा उम्मीद ना रखकर अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। सामाजिक तथा धार्मिक क्रियाकलापों में समय व्यतीत करना मानसिक सुकून देगा। परिवारजनों के साथ भी वार्तालाप करके कुछ बेहतर नतीजे निकलेंगे।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत परिस्थिति में मन में नकारात्मक विचार ना उठने दें। वार्तालाप करते समय ध्यान रखें, कि किसी के मन को ठेस ना पहुंचे। किसी महत्वपूर्ण वस्तुओं के चोरी होने की भी आशंका है, इसलिए अपनी सुरक्षा स्वयं करें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी दूरदराज के पार्टियों से आपको बेहतरीन अनुबंध मिल सकते हैं। इस समय कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण सहयोग रहेगा। रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू होगा। युवाओं को नौकरी संबंधी खुशखबरी मिलेगी।
लव- परिवार जनों का आपसी सामंजस्य रखने से घर में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। परिवार के संग घूमने का भी प्लान बन सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से कुछ तनाव रह सकता है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7
वृषभ – पॉजिटिव- आर्थिक योजना फलीभूत होने का अनुकूल समय है। लोगों की परवाह ना करके अपनी योग्यता अनुसार मन मुताबिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। निश्चित ही आपको सफलता हासिल होगी। सामाजिक गतिविधियों में भी योगदान रहेगा।
नेगेटिव- व्यर्थ की नकारात्मक बातों की वजह से दूसरों से उलझने की बजाए अपने काम पर ही ध्यान दें तथा अपनी मन स्थिति को नियंत्रित रखें। बेवजह की चिंता को रचनात्मक कार्यों में बदलने की कोशिश करें। संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए आपको ही प्रयास करने पड़ेंगे।
व्यवसाय- बिजनेस के ज्यादातर काम बिना रुकावट पूरे हो जाएंगे। आपकी मेहनत और परिश्रम का उचित परिणाम मिलने का समय आ गया है। कोर्ट के कामों में सावधानी रखें। साथ ही टैक्स और लोन संबंधी मामलों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करें।
लव- शादीशुदा जिंदगी में कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति बनेगी, स्वभाव में परिपक्वता बनाए रखें। प्रेम संबंधों में भावनात्मक लगाव गहरा होगा।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ेगा। जोड़ो में दर्द जैसी समस्या बढ़ने से कार्यप्रणाली में कमी आ सकती है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
मिथुन राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय……………
रुकावट व बाधाओं से मुक्ति के लिए सोमवार का व्रत रखें और गौरी शंकर रुद्राक्ष शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही सुबह-शाम शिव मंदिर में रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जप करें
पॉजिटिव- किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से आपकी कोई समस्या हल होने वाली है। प्रॉपर्टी के खरीद-फरोख्त संबंधी प्लानिंग चल रही है, तो उसके सुखद परिणाम मिलने वाले हैं। पारिवारिक रखरखाव संबंधी कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। सामाजिक दायरा और अधिक विस्तृत होगा।
नेगेटिव- कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपकी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियां सीक्रेट ही रखें। कोई भी विवादित स्थिति बनने पर अपनी वाणी पर काबू रखें। युवा वर्ग प्रेम संबंधों में पड़कर अपने करियर और अध्ययन के साथ लापरवाही ना करें।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों चुनौतियां रहेंगी। जिसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही अपने कर्मचारियों की सलाह पर भी अवश्य ध्यान दें। इसमें कहीं भी पैसा लगाना या जल्दबाजी में निर्णय लेना नुकसान दे सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अहंकार का टकराव हो सकता है। शांत मन से समस्या को सुलझाए। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के लिए विचार करें।
स्वास्थ्य- किसी भी तरह का रिस्क ना लें। इस समय गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। सावधानी बरतें। वाहन भी ध्यान से चलाएं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय………….
परिवार में सुख-शांति के लिए गेहूं के आटे, घी व शक्कर से बनी चीजों का शिवजी का भोग लगाएं। फिर उसको गरीब व जरूरतमंद लोगों में बांट दें फिर पूरे परिवार में बांट दें
पॉजिटिव- किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा। जिसके प्रभाव से आपकी दिनचर्या में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई रुका हुआ सरकारी काम आज पूरा हो सकता है। अध्ययनरत बच्चों के लिए समय ज्ञानवर्धक बना हुआ है।
नेगेटिव- किसी भी मुश्किल अथवा अनिर्णय की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना उपयोगी साबित होगा। बिना अनुभव के कोई भी कार्य ना करें। किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अनहोनी होने से मन दुखी रहेगा।
व्यवसाय- अपने व्यवसाय के प्रति और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी टेंडर अथवा किसी बड़ी संस्था से आर्डर दिलवा सकते हैं। ऑफिस में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन रही है।
लव- नजदीकी संबंधियों तथा मित्रों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी मनोरंजक प्रोग्राम बन सकता है। प्रेम माधुर्य बना रहेगा।
स्वास्थ्य- व्यवसायिक तनाव की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। कुछ समय अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य में भी अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
सिंह – पॉजिटिव- खास कामों में सफलता के लिए धैर्य और विवेक रखने से जल्दी कामयाबी मिलेगी। संतान से संबंधित चल रही कोई चिंता दूर होने से राहत रहेगी। कुछ समय किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें। घर के रखरखाव अथवा परिवर्तन संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है।
नेगेटिव- कोई व्यक्तिगत कार्य मन मुताबिक ना होने से गुस्सा हावी रहेगा, धैर्य बनाए रखें। आय की अपेक्षा व्यय की स्थिति ज्यादा रहेगी, इसलिए गैर जरूरी खर्चों से परहेज करें। खुद को साबित करने के लिए अभी और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना ले।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई भी खास निर्णय लेने से पहले घर के वरिष्ठ अथवा किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। इससे आपको उचित समाधान मिलेगा। ग्लैमर, मीडिया, कंप्यूटर आदि से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थिति बनी रहेगी। ऑफिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा।
लव- पति-पत्नी बीच कुछ कहा-सुनी जैसी स्थिति बन सकती है। इसका असर घर की व्यवस्था पर भी पड़ेगा। किसी मित्र से मुलाकात आपको सुकून देगी।
स्वास्थ्य- कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान की स्थिति रहेगी। मानसिक तनाव भी बना रहेगा। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
कन्या – पॉजिटिव- आज कोई सुखद समाचार मिलने से मन खुश रहेगा। जिससे अपने व्यक्तिगत कार्यों में उचित रूप से ध्यान दे पाएंगे। अन्य विषयों पर भी ज्ञान हासिल होगा। प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदने की योजना है, तो उस पर काम करने के लिए अनुकूल समय है।
नेगेटिव- कोई भी खास निर्णय लेने से पहले उचित सोच-विचार अवश्य करें, साथ ही पर्सनल लाइफ में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें। क्योंकि इस वजह से धन तथा मान-सम्मान दोनों की हानि हो सकती है। विद्यार्थियों तथा युवाओं का अपनी पढ़ाई को लेकर मन कुछ उचाट रह सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां यथावत चलती रहेगी परंतु अभी मनोवांछित परिणाम पाने के लिए थोड़ा इंतजार भी करना होगा। इस समय किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें, आपको कोई उत्तम आर्डर मिल सकता है। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेगी।
लव- पारिवारिक व्यवस्था सुखद और शांतिपूर्ण रहेगी, लाइफ पार्टनर के साथ चल रही अनबन भी दूर होगी। प्रेम संबंधों के मामले में कुछ नाकामी मिल सकती है।
स्वास्थ्य- सेहत को लेकर सावधान रहे। किसी भी रिस्क प्रवृत्ति के कार्य में रुचि लेना आपको नुकसान दे सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3
तुला – पॉजिटिव- आज कुछ प्रतिकूलता रह सकती है, लेकिन समाधान भी मिलते जाएंगे। आर्थिक मामलों को लेकर अच्छा दिन रहेगा। प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होने से आपको मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे आपकी कार्य क्षमता में भी निखार आएगा। किसी समारोह आदि में जाने का निमंत्रण मिल सकता है।
नेगेटिव- कौन-कौन से कार्य प्राथमिकता पर रखने हैं, इस बारे में सोच-विचार करने की भी जरूरत है। अपने सामर्थ्य से ज्यादा कार्यभार अपने ऊपर ना लें। साथ ही दिखावे के चक्कर में अधिक खर्च करने या कर्ज लेने से बचें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सचेत रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में अतिरिक्त कार्य का दबाव बना रहेगा। आज कोई भी रिस्क वाला कदम ना उठाएं। संपर्कों को और अधिक मजबूत करें तथा मार्केटिंग आदि में ज्यादा ध्यान दें। नौकरी में पदोन्नति या सैलेरी बढ़ने के योग हैं, इसलिए अपने कामों के लिए समर्पित रहें।
लव- युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती है। अपने परिवार पर किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से सिर दर्द व एसिडिटी जैसी दिक्कत महसूस कर सकते हैं। संतुलित खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7
वृश्चिक – पॉजिटिव- वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन रहेगा और पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत और सुकून महसूस करेंगे। विपरीत परिस्थितियों में भी आप समझदारी से समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे। निकट संबंधियों तथा दोस्तों के साथ संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेंगी।
नेगेटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक खर्चे बढ़ने से आर्थिक समस्या आने की आशंका है। भाइयों से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो सकती है। मामलों को क्रोध की अपेक्षा शांति से निपटाने की कोशिश करें। व्यक्तिगत मामलों को लेकर भी कुछ उथल-पुथल रह सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य कुछ व्यवधान से ही संपन्न होंगे। धैर्य रखें। जल्दी ही परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी। अन्य व्यवसायियों के बीच कुछ राजनीति जैसा माहौल बना रहेगा( जिसका असर आपकी व्यवसायिक कार्यप्रणाली पर भी पड़ सकता है, इसलिए दूसरों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे।
लव- अपने किसी भी खास कार्य में जीवनसाथी तथा परिवार जनों की सलाह अवश्य लें। इससे आप अपने कार्यों को और अधिक बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर पाएंगे। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार तथा थकान की वजह से मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव रह सकता है। आराम भी लेना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
धनु – पॉजिटिव- सफलता दायक समय है। किसी की सलाह आपके लिए वरदान साबित होगी और आप अपने अंदर दोबारा नयी ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। आपको अपनी बात रखने का भी मौका मिलेगा। विद्यार्थियों और युवाओं का अपने अध्ययन और करियर के प्रति फोकस रहेगा।
नेगेटिव- कोई अनचाही घटना होने से बेचैनी की स्थिति बनेगी। आर्थिक दृष्टि से समय ज्यादा बेहतर नहीं है। शेयर्स, सट्टा आदि में किसी प्रकार का भी निवेश ना करें। घर में मेहमानों के आगमन से कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावटें भी आएंगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में पब्लिक डीलिंग और मार्केटिंग संबंधी कार्यों में भी ध्यान दें। हालांकि अधिकतर काम फोन द्वारा ही संपन्न हो जाएंगे। मशीनरी, कारखाने आदि से संबंधित कारोबार में कुछ नए ऑर्डर मिलेंगे। ऑफिस में कई कार्यो पर एक साथ ध्यान देना पड़ सकता है।
लव- किसी अविवाहित सदस्य के लिए उचित रिश्ता आने से घर में उत्सव भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नज़दीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- नजला-जुकाम आदि जैसी समस्या बढ़ सकती है। पॉल्यूशन तथा दूषित वातावरण से अपना उचित बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
मकर – पॉजिटिव- घर में खास मेहमानों के आने से काफी व्यस्तता बनी रहेगी। आज आप अपनी रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय से सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकाल लेंगे। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
नेगेटिव- अपनी सीक्रेट बातों को किसी से सांझा करना नुकसानदायक हो सकता है। मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी विवादों से दूर रहना चाहिए। युवाओं को अपने किसी इंटरव्यू के लिए बहुत अधिक मेहनत और तैयारी करने की जरूरत है। किसी जरूरतमंद संबंधी की मदद करने में संकोच ना करें।
व्यवसाय- दिन की शुरुआत में काफी भागा-दौड़ी रहेगी। दोपहर बाद अचानक सारे काम अपने आप बनने शुरू हो जाएंगे। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पेपर वर्क करते समय बहुत अधिक सावधानी रखें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में नजदीकियां रहेंगी। प्रेम संबंधों में चल रही नाराजगी दूर होगी और संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखना भी जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
कुंभ राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय…………….
भाग्य वृद्धि के लिए सोमवार को व्रत रखें और शिवलिंग पर दूध, जल, दही, बेलपत्र, अक्षत, धतूरा, गंगाजल आदि पूजा की चीजें अर्पित करें और फिर शिव चालीसा का पाठ करें
पॉजिटिव- दिन बहुत ही सकारात्मक व्यतीत होगा, रिश्तेदारों तथा घर परिवार में भी संबंध और अधिक मजबूत बनेंगे। पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बनाकर रखने से सभी व्यवस्था उचित बनी रहेंगी। आपको किसी विशेष स्थान पर उचित मान-सम्मान मिलने की भी संभावना बन रही है।
नेगेटिव- समय की कीमत को अवश्य पहचाने। अपनी योग्यता और मेहनत पर ही भरोसा रखना काम आएगा। दूसरों से मदद की आशा ना करें। उचित समय पर उचित काम ना करने से अपना ही नुकसान कर बैठेंगे। पुरानी जायदाद संबंधी समस्या का अभी समाधान मिलना मुश्किल है।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में कोई निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बने, तो स्टाफ तथा कर्मचारियों का सहयोग आपके लिए लाभदायक रहेगा और उनके सहयोग से आपका कार्यभार भी हल्का होगा। साझेदारी में कोई नया कार्य शुरू हो सकता है।
लव- आपकी व्यस्ततम दिनचर्या की वजह से परिवार जनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। अपने लव पार्टनर के साथ कुछ समय व्यतीत करना संबंधों में नज़दीकियां लाएगा।
स्वास्थ्य- गैस और कब्ज की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त रह सकती हैं। खानपान के मामलों में बहुत अधिक सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
मीन राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय…………….
व्यावसायिक उन्नति के लिए सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। फिर थोड़ा सा तांबे के बर्तन के बर्तन में भरकर व्यवसाय स्थल पर ओम नमः शिवाय कहते हुए छिड़क दें
पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही परेशानी को हल करने में दोस्त की मदद मिलेगी। अगर कोई भूमि संबंधी मामला चल रहा है, तो आज उससे संबंधित कार्य भी बन जाएगा। कुछ समय रचनात्मक कार्य में व्यतीत करने से सुकून और आराम मिलेगा।
नेगेटिव- चालक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि उनका मंतव्य आपको समझ नहीं आएगा। कई बाहर ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से समय हाथ से निकल सकता है। अगर घर में कुछ सुधार करने संबंधी कुछ योजना बन रही है, तो अभी जल्दबाजी करना उचित नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते जाएंगे। कुछ नई योजनाओं पर बहुत अधिक निवेश भी करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग बना रहेगा।
लव- पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप करने से इसका दुष्प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ भी सकता है। लव लाइफ में भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना होगा।
स्वास्थ्य- मेडिटेशन और योग का सहारा ले। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। इम्यून सिस्टम भी मजबूत रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2