आज नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली के दिन लक्ष्मी नारायण योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग से वृषभ, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशियों की बुद्धि व समझदारी में बढ़ोतरी होगी अच्छा धन लाभ
आज 30 अक्टूबर दिन बुधवार को त्रयोदशी तिथि दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज श्री धन्वतंरि जयंती, हनुमान जयंती और मास शिवरात्रि भी मनाई जाएगी। और इस तिथि को नरक चतुर्दशी, जिसे छोटी दीपावली या रूप चौदस भी कहा जाता है, दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाती है। इस दिन विशेष पूजा और स्नान के लिए महत्वपूर्ण माना गया है, जिसका उद्देश्य बुरी ऊर्जा को दूर करना और पवित्रता प्राप्त करना होता है। यह दिन भगवान कृष्ण और नरकासुर के वध से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि इस दिन माता काली, शिव जी, हनुमान जी और यमदेव की पूजा करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति आपको होती है। कथाओं के अनुसार, नरकासुर नाम का एक राक्षस था,जिसने अपने अत्याचारों से पृथ्वी पर आतंक मचा रखा था। उसने 16,000 कन्याओं को बंदी बना लिया था और अनेक ऋषि-मुनियों को परेशान कर रखा था। देवताओं की प्रार्थना पर भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा के साथ नरकासुर का वध किया और उन कन्याओं को मुक्त कराया। कहा जाता है कि इस दिन नरकासुर का वध हुआ था और इसीलिए इसे नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 5 बजकर 41 मिनट से 7 बजे तक रहेगा। सुबह स्नान के बाद घर के मुख्य द्वार पर और अन्य स्थानों पर दीप जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में आप कामयाब होते हैं। साथ ही दीप जलाने से भगवान के साथ ही आपके पितृ भी प्रसन्न होते हैं, इस दिन पूजा स्थल पर दीप, अगरबत्ती आदि जलाएं। इसके बाद भगवान कृष्ण, माता काली और यमराज की पूजा करें। नरकासुर के वध में श्रीकृष्ण ने देवी काली का आह्वान किया था। यमराज के लिए एक दीपक जलाकर घर के बाहर रख दें, जिसे यम दीप कहते हैं। प्रार्थना और मंत्र: भगवान से पापों से मुक्ति की प्रार्थना करें। संपूर्ण परिवार के कल्याण के लिए विशेष मंत्रों का उच्चारण करें। आप भगवान कृष्ण, माता काली, हनुमान जी के मंत्रों का जप कर सकते हैं। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी इस दिन विशेष लाभ प्राप्त होते हैं छोटी दिवाली के दिन शाम के समय यम के नाम का एक दीपक भी जलाया जाता है, मान्यता है कि ऐसा करने से मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। छोटी दिवाली के दिन लक्ष्मी नारायण योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ वृषभ, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशियों को मिलेगा। इन राशि वाले पूरे जोश व उत्साह में रहेंगे और कारोबार में अच्छा फायदा भी होगा। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और गणेशजी के साथ कृष्ण और हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी, जिससे वृषभ, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशियों की बुद्धि व समझदारी में बढ़ोतरी होगी। आज चंद्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार कर रहा हैं आज अभिजीत मुहूर्त – नहीं है राहुकाल दोपहर 12:10 से 01:34 PM तक रहेगा आज बुधवार के दिन ग्रह-नक्षत्र आनंद योग का भी संजोग बना रहा हैं। जिससे मेष राशि के लोगों को कार्यक्षैत्र में महत्वपूर्ण अधिकार मिल सकते हैं। कर्क और मीन राशि के लोगों को उपलब्धि मिलने की संभावना है। सिंह राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू होगा। नौकरी में महत्वपूर्ण अधिकार मिलने के भी योग हैं। धनु राशि वालों को फायदा होने के योग हैं। इनके अलावा तुला राशि के लोगों को छोटी गलती से बड़ी परेशानी होने की संभावना है। वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस में विवाद होने की आशंका है। कुंभ राशि के लोग बिजनेस में उधार लेनदेन बिल्कुल न करें। वहीं, बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा
डॉक्टर चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज बुधवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन……
मेष – पॉजिटिव- पारिवारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। घर की व्यवस्था को अनुशासित बनाकर रखने में भी आप कामयाब रहेंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- बीती हुई नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें, वरना संबंधों में कटुता आएगी और इसकी वजह से वर्तमान में भी समस्याएं उठ सकती हैं। विद्यार्थियों को अपने परीक्षा संबंधी अनुकूल परिणाम ना मिलने से मन कुछ परेशान रहेगा।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण अधिकार मिल सकते हैं। कार्य बिना व्यवधान के संपन्न नहीं होंगे, इसलिए धैर्य रखें। कंपटीशन के माहौल में अधिक मेहनत की जरूरत है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को अधिकारियों की वजह से कोई दिक्कत आने की आशंका है।
लव- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य सौहार्दपूर्ण रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग का अवसर सुलभ होगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। और दिनचर्या संतुलित रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4
वृषभ राशि वालों के लिए छोटी दिवाली के दिन का उपाय…………….
छोटी दिवाली के दिन पांच दीपक जलाने की प्रथा है। साथ ही एक चार मुंह वाला दीपक घर के मेन गेट पर जलाएं
पॉजिटिव- भविष्य को बेहतर बनाने के नियम फायदेमंद साबित होंगे। आपके विचार शैली में भी नयापन आएगा। युवाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गए मेहनत के उचित परिणाम मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी व्यक्तिगत निर्णय लेते समय दिल की बजाय दिमाग से काम ले। भावनाओं में आकर आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। पड़ोसियों अथवा किसी अनजान व्यक्ति के साथ मतभेद में ना उलझे। व्यर्थ ही परेशानी बढ़ सकती है।
व्यवसाय- कोई पार्टनरशिप करने जा रहे हैं, तो धन और पेपर वर्क को लेकर सारी बातें साफ करना जरूरी है। कार्यक्षेत्र के रखरखाव संबंधी बड़ा खर्चा हो सकता है। हिम्मत न हारें। कर्मचारियों के बीच में आपसी सामंजस्य बनाकर रखना जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के बीच बच्चों की किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी रह सकती है। परिवार जन अविवाहित लोगों के प्रेम संबंध को स्वीकार कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द और कमजोरी की स्थिति रहेगी। कुछ समय हल्के-फुल्के मनोरंजन और आराम के लिए भी निकालें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन – पॉजिटिव- आज का दिन सामाजिक अथवा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में ही व्यतीत हो जाएगा। नए संपर्क बनाने से कई तरह की जानकारियां भी मिलेंगी और पूरे आत्म विश्वास के साथ अपने कार्यों के प्रति भी ध्यान देना शुरू कर देंगे। किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ समाचार मिलने से भी मन में प्रफुलता रहेगी।
नेगेटिव- महिलाओं को काम का अतिरिक्त दबाव होने की वजह से अनिद्रा और बेचैनी की समस्या रह सकती है। धैर्य और शांति बनाकर रखना जरूरी है। वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन ले, इससे दिनचर्या व्यवस्थित करने में सहायता मिलेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में कर्मचारियों के मामले में गुस्से की बजाय सूझबूझ से काम लेना जरूरी है। वरना परिस्थितियां और अधिक नकारात्मक हो सकती है। बाहरी इंसान से बातचीत करते समय या कोई भी डील फाइनल करते समय सभी पहलुओं पर उचित विचार करना उचित रहेगा।
लव- परिवार जनों का आपसी सामंजस्य घर में खुशी भरा माहौल बनाकर रखेगा। दिल के मामले में अर्थात प्रेम संबंधों में नज़दीकियां लाने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
स्वास्थ्य- दिनचर्या और खान-पान व्यवस्थित रखें, पेट से संबंधित शिकायत हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क राशि वालों के लिए छोटी दिवाली के दिन का उपाय………………
छोटी दिवाली के दिन यमराज की पूजा करें और इस दिन यम के नाम का दक्षिण दिशा में दीपक भी जलाएं
पॉजिटिव- कुछ समय खुद के लिए भी निकालें। आत्म मनन करने से आपको कई समस्याओं का समाधान मिलेगा, साथ ही मानसिक शांति भी रहेगी। आपको कोई विशेष उपलब्धि हासिल होने वाली है। दृढ़ निश्चय और मेहनत से अपने कार्यों में भरपूर समय दें।
नेगेटिव- विद्यार्थी लोग मौजमस्ती में पड़कर अपनी पढ़ाई का नुकसान ना करें। मित्रों अथवा संबंधियों के साथ आपकी किसी गलती की वजह से संबंध खराब हो सकते हैं। इसलिए सावधान रहें। परिवार तथा घर के बुजुर्गों को भी आपके देखभाल की जरूरत है, इसलिए उनका भी ध्यान रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका मैनेजमेंट और कर्मचारियों के साथ तालमेल प्रोडक्शन को और बढ़ाएगा। कार्यक्षेत्र की व्यवस्था को भी उचित बनाकर रखेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए अभी स्थिति यथावत ही रहेगी।
लव- पारिवारिक लोगो के साथ कुछ समय व्यतीत से वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। व्यर्थ की प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती हैं। ज्यादा तनाव ना ले। हर परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- मेहरून, भाग्यशाली अंक- 4
सिंह राशि वालों के लिए छोटी दिवाली के दिन का उपाय………………
छोटी दिवाली के दिन तिल के तेल से शरीर की मालिश करेंगे और स्नान करते समय पानी में चिरचिरी के पत्ते डालकर स्नान करें
पॉजिटिव- आय का कोई रुका हुआ साधन पुनः शुरू होता नजर आ रहा है। सामाजिक कार्यों में भी आप बढ़-चढ़कर अपना योगदान देंगे। साथ ही महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने की ऊर्जा भी बनी रहेगी। विद्यार्थियों की अपनी शिक्षा से संबंधित कोई समस्या दूर होगी।
नेगेटिव- किसी काम को लेकर आपकी लापरवाही और आलस रहने की वजह से घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उनके मान-सम्मान में किसी प्रकार की भी कमी ना लाएं। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी, परंतु अभी ज्यादा लाभ की उम्मीद ना करें, सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें। धन लाभ के नए रास्ते भी नजर आएंगे। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है। किसी काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती हैं।
लव- घर की व्यवस्था उत्तम बनाए रखने के लिए आपसी सामंजस्य से रखना जरूरी है इसलिए छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें। किसी अविवाहित व्यक्ति की रिश्ते संबंधी बातें भी होंगी।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान और तनाव भी हावी रहेंगे। हालांकि शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
कन्या – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही किसी नकारात्मक परिस्थिति को सुलझाने में आपके प्रयास सफल रहेंगे। अन्य कई तरह की गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी। दोस्तों तथा संबंधियों के साथ भी मेल-मिलाप रहेगा और खास विषयों पर वार्तालाप भी होगा।
नेगेटिव- सामाजिक अथवा सोसायटी संबंधी गतिविधियों में संयमित रहे वरना आपके मान-सम्मान को हानि पहुंच सकती है। कभी-कभी आप का उग्र स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाएगा। शोध से जुड़े विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसाय में तुरंत ही कोई फैसला लेना पड़ सकता है। इस वक्त कोई भी काम पेंडिंग ना रहने दे। व्यवसाय पर ज्यादा पैसा लगाने के लिए समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा लोगों को अपने ऊपर कार्यभार अधिक होने की वजह से ओवरटाइम करना पड़ेगा।
लव- घर की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में रुचि लेंगे। मित्रों के साथ कोई पारिवारिक गेट-टुगेदर भी हो सकता है।
स्वास्थ्य- तनाव और थकान का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। लेकिन डॉक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी दवा इस्तेमाल ना करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5
तुला – पॉजिटिव- दिन सामान्य ही रहने वाला है। लेकिन आपके प्रयासों और समय के प्रतिबंधन से गतिविधियां व्यवस्थित बनी रहेंगी। बच्चों के शिक्षा से संबंधित कुछ लाभदायक योजनाएं फलीभूत होगी। इससे बच्चों में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। सामाजिक गतिविधियों में भी योगदान रहेगा।
नेगेटिव- इस समय बजट बनाकर चलना जरूरी है। क्योंकि कुछ अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का भी बोझ रहेगा, जिस की वजह से चिड़चिड़ापन भी हावी रह सकता है।
व्यवसाय- कारोबार में नए काम की शुरुआत होगी। अधिक लाभ की उम्मीद न रखकर पूरी तरह से मेहनत करें और अपनी कार्यप्रणाली को दूसरों के समक्ष उजागर ना करें। मीडिया से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सजग रहना होगा। छोटी सी गलती बहुत बड़ी मुसीबत का कारण बनेगी।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बनाकर रखने में कुछ दिक्कतें आएंगी। बेहतर होगा कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम और पॉल्यूशन की वजह से सिर दर्द, माइग्रेन आदि की समस्या परेशान करेगी। अपना रहन-सहन और खान-पान, मौसम के अनुकूल रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक – पॉजिटिव- कुछ समय से नजदीकी रिश्तों में चल रहे गिले-शिकवे दूर करने का बेहतर समय है। आपकी उत्तम छवि भी लोगों के समक्ष बनेगी। अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन और सलाह को जरूर आत्मसात करें। कोई मनोरंजन यात्रा भी संभव है।
नेगेटिव- कभी-कभी कुछ नकारात्मक विचार आपके आत्मविश्वास को डगमगा भी सकते हैं। युवा वर्ग व्यर्थ की बातों में समय नष्ट ना करें और अपनी पढ़ाई अथवा करियर पर ध्यान दें। तनाव ना लेकर समस्या का हल निकालने का प्रयास करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र मे गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। ध्यान रखें, किसी अन्य व्यक्ति की वजह से कर्मचारियों के बीच फूट पैदा हो सकती हैं। नई संभावनाएं मिलेंगी, साथ ही कार्यभार भी बढ़ेगा। आस पास के व्यवसायियों के साथ होने वाले विवादों से बचें।
लव- पारिवारिक व्यवस्था अनुशासित और सुख-शांतिपूर्ण रहेगी। किसी बचपन के मित्र से मुलाकात पुरानी खुशनुमा यादें ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन और खांसी-जुकाम जैसी परेशानी हो सकती है। वर्तमान मौसम की वजह से अपना खानपान व्यवस्थित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
धनु राशि वालों के लिए छोटी दिवाली के दिन का उपाय…………….
छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन गाय की सेवा करें और घर के बाहर बुलाकर हरा चारा खिलाएं
पॉजिटिव- किसी भी असमंजस या संशय की स्थिति में वरिष्ठ लोगों से सलाह लेना लाभदायक रहेगा। दिन व्यवस्थित रूप से व्यतीत होगा और सभी कार्य नियत समय पर पूरे होते रहेंगे। रिश्तेदार तथा पड़ोसियों के साथ वार्तालाप तथा विचार-विमर्श करने से संबंध मजबूत होंगे।
नेगेटिव- व्यक्तिगत व्यस्तता के बावजूद कुछ समय बच्चों के लिए जरूर व्यतीत करें और उनकी समस्याओं पर ध्यान दें। गलत बात का प्रतिकार करने से अकारण ही लोग आपके विपक्ष में आएंगे। आपको हर काम बड़ी संजीदगी और गंभीरता से करना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही के परिणाम घातक हो सकते हैं।
व्यवसाय- लाभ के अवसर बन रहे हैं। व्यवसाय में अपनी कार्यप्रणाली में लाए गए परिवर्तन के उचित परिणाम मिलेंगे। किसी नए काम की शुरुआत करने संबंधी योजनाएं बनेगी। कारोबार के विस्तार के लिए पैसा लगाना सफल रहेगा। ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ संबंध उचित बनाकर रखें।
लव- परिवार जनों के साथ कोई मनोरंजन यात्रा की प्लानिंग हो सकती हैं। युवाओं का विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या रखने से खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। योगा, व्यायाम को भी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
मकर – पॉजिटिव- पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। विद्यार्थियों को प्रति स्पर्धा संबंधी कार्यों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है, इसलिए अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर भी जाने का प्रोग्राम बन सकता है।
नेगेटिव- गलतफहमी की वजह से किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं। समझदारी और शांतिपूर्ण तरीके से समय व्यतीत करना ही उचित है। विद्यार्थी तथा युवा व्यर्थ के कार्य में समय नष्ट ना करके अपनी ऊर्जा सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं।
व्यवसाय- दूरदराज के क्षेत्रों के साथ नए व्यापारिक संपर्क बनेंगे। साथ ही पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े व्यवसाय अभी मंद ही रहेंगे। युवा वर्ग जल्दी लाभ कमाने के चक्कर में गलत रास्ते का चुनाव ना करें। ऑफिशियल यात्रा होना आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
लव- परिवार जनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव रह सकता हैं। परंतु आपसी सामंजस्य द्वारा समस्या का हल भी निकलेगा। प्रेम संबंधों के मामले में कुछ निराशा रह सकती है।
स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं परेशान करेंगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ले। साथ ही अपना इम्यून सिस्टम भी अच्छा रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ राशि वालों के लिए छोटी दिवाली के दिन का उपाय…………….
छोटी दिवाली के दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा करेंगे और हरी मूंग दाल का दान भी करें
पॉजिटिव- कोई रुका हुआ पारिवारिक मामला आज सुलझ जाएगा। भावुकता की बजाय अपनी बुद्धि बल और कार्य क्षमता का ज्यादा उपयोग करें। कुछ समय प्रैक्टिकल और प्रभावशाली लोगों के साथ ही व्यतीत करने से आपके स्वभाव में भी परिवर्तन आएगा।
नेगेटिव- बिना मतलब ही बदनामी या झूठा आरोप लगने की भी स्थिति बन रही है। बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों से खुद को दूर ही रखें। मानसिक सुख-शांति के लिए किसी एकांत अथवा धार्मिक स्थल पर जरूर कुछ समय व्यतीत करें।
व्यवसाय- आपका व्यवसायिक दृष्टिकोण कार्य प्रणाली को बेहतर बनाकर रखेगा। लेकिन इस समय कारोबार में उधारी संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें। साथ ही अपने माल की क्वालिटी को भी बेहतर बनाएं। सरकारी नौकरी में कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिल सकता है।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। अपने लव पार्टनर का भी सम्मान करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। वर्तमान मौसम का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
मीन – पॉजिटिव- आपकी वाकपटुता तथा व्यवहार कुशलता जैसे गुणों से आपको अपने आर्थिक और व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख-सुविधाओं संबंधी ऑनलाइन शॉपिंग में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- यह समय अपने तथा पारिवारिक कार्यों पर ध्यान देने का है। बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत ना करें। ऑनलाइन गतिविधियों की अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना जरूरी है। क्योंकि वर्तमान परिवेश में भी बदलाव आया है।
व्यवसाय- प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क में रहें। व्यवसाय में किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सलाह और मदद आपको कोई नई उपलब्धि हासिल करवा सकती है। सरकारी सेवारत लोगों को भी अपने कार्यों के प्रति उचित मेहनत करने से उच्चाधिकारियों की सराहना मिलेगी।
लव- घर का वातावरण खुशनुमा और सामंजस्य पूर्ण बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। गिरकर या वाहन से चोट लगने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9