रणवीर परमार{भिण्ड}गोरमी:-दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होगा आप बर्दाश्त, अतिक्रमण करने वालों पर शासन करेंगे आप सख्त कार्रवाई आज यह निर्देश थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने गोरमी थाना परिसर में आयोजित व्यापारियों की बैठक लेते हुए कही, थाना प्रभारी ने कहा कि अतिक्रमण करके जो रास्ता अवरुद्ध किया जाता है यह कानूनन जुल्म है, इस दौरान उन्होंने हाथ ठेला व्यापारियों को भी सख्त हिदायत दी और कहां की रोड के दोनों तरफ जो नाले निकाले गए उन नालों के बाहर ही आप अपने खेले लगाएं अन्यथा आप अपने ठेले लगाने के लिए कोई उचित स्थान बताएं शासन वहां पर व्यवस्था करेगा इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि जो व्यापारी अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण करते हैं एवं सौ सौ दो दो सौ लेकर के जो अपनी दुकान के सामने हाथ ठेले लगवा रहे हैं वह इस बात का विशेष ध्यान रखें यदि आपकी दुकान के सामने कोई भी हाथ ठेला दिखाई देता है तो उस हाथ ठेले वाले के साथ-साथ आपकी दुकान पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी, यातायात बाधित नहीं होना चाहिए, इस दौरान उप निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने कहा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण धारियों पर अब सख्त कार्रवाई की जावेगी उन्होंने कहा कि आप लोगों को आज यहां इसीलिए बुलाया गया है ताकि आप यह ना कहे कि हमें बताया नहीं गया पुलिस लगातार गश्त कर रही है और आज इस मीटिंग के माध्यम से आपको पुनः अवगत करा रही है नगर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने के लिए है पुलिस का और नगरपालिका का सहयोग करिए ताकि अपना नगर गोरमी स्वच्छ और सुरक्षित हो सके, सभी अपनी अपनी दुकान के सामने एक एक डस्टबिन रखें अपने रोजमर्रा का जो भी कचरा है उसे डस्टबिन में डाल कर रखें सुबह और शाम दोनों टाइम नगर पालिका की गाड़ी आती है उस गाड़ी में आप अपने कचरे को डालें, इधर-उधर कचरा डालकर गंदगी ना फैलाएं खुद स्वच्छ रहें और नगर में भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें आज के इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ, पत्रकार बंधु गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी वर्ग मौजूद रहे