BREAKING NEWS भिंड:-भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले कांक्सी सरकार के महंत जी को गुजरे हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और मंदिर का महन्त बनने के लिए विवाद शुरू हो गया है जानकारी के अनुसार कांक्सी हनुमान मंदिर के महंत लल्लू महाराज का इसी हफ्ते निधन हो गया है महंत जी के निधन के बाद इस मंदिर पर नए महंत की नियुक्ति होना है सूत्र बताते हैं कि इस मंदिर पर महंत बनने के लिए उनके परिजन चाहते हैं कि वह बने लेकिन आसपास के 1 दर्जन गांव के लोग चाहते हैं कि किसी और व्यक्ति को इस मंदिर का महंत नियुक्त किया जाए क्योंकि उनके परिवार के जिस व्यक्ति को महंत नियुक्त किया जा रहा है वह शादीशुदा है इसी बात को लेकर मंदिर पर विवाद की स्थिति बनी हुई है बताया जाता है कि आज सोमवार को नए महंत की नियुक्ति की जानी है इसी को लेकर आसपास के गांव के लोगों की पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 3 सैकड़ा के करीब लोग मौके पर पहुंचे और नए महंत की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई लेकिन इसी बीच विवाद होने की बात सामने आई है
करोड़ों रुपए की संपत्ति है इस मंदिर के खजाने में
सूत्र बताते हैं कि इस मंदिर के खजाने में करोड़ों रुपए की संपत्ति एवं मंदिर के स्वर्गवासी महंत के नाम एक गाड़ी है इसी को लेकर के महंत बनने का विवाद ज्यादा बढ़ा हुआ है क्योंकि जिस व्यक्ति को महंत बनाया जाता है उसी व्यक्ति को इस मंदिर की सारी संपत्ति एवं गाड़ी दी जाएगी खबर लिखे जाने तक महंत बनने के लिए मंदिर पर विवाद की स्थिति बनी हुई थी मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई भी नहीं पहुंचा था
मरने से पहले पूर्व महंत ने नहीं किया था किसी को अपना उत्तराधिकारी घोषित
सूत्र बताते हैं कि इसी हफ्ते इस मंदिर के पूर्व महंत लल्लू महाराज का दुखद निधन हो गया है निधन के समय उनके साथ जुड़े हुए लोग बताते हैं कि पूर्व महंत जी ने मरते समय किसी भी व्यक्ति को इस मंदिर का महंत एवं अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया था और साफ साफ शब्दों में आसपास के गांव के लोगों को संदेश दिया था कि जो भी व्यक्ति सही तरीके से महंत बनकर इस मंदिर की पूजा करें उसे ही इस मंदिर का महंत घोषित किया जाए
चंबल सहित बुंदेलखंड का प्रसिद्ध मंदिर है कांक्सी सरकार
कांक्सी सरकार का मंदिर चंबल सहित बुंदेलखंड में काफी प्रसिद्ध है बताया जाता है कि इस मंदिर पर हनुमान जी की जो प्रतिमा स्थापित है उसे न्यायाधीश का दर्जा दिया गया है और जो कोई भी अपनी अर्जी इस मंदिर में हनुमान जी के सामने लगाता है हनुमान जी उसे न्याय अवश्य देते हैं और हर मंगलबार को हजारों भक्त दर्शन को आते है