भिण्ड :- भारत सरकार के नागरिक उडयन एवं स्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 अप्रैल 2023 को एक दिवसीय प्रवास पर भिण्ड आ रहे है
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री सिंधिया 15 अ्रप्रैल 2023 को दोपहर 1 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे सेपुरा मेहगांव आएंगे। इसके बाद श्री सिंधिया अपरान्ह 3.30 बजे सेपुरा से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे संस्कृति मैरिज गार्ड भिण्ड आएंगे। श्री सिंधिया सायं 5.15 बजे भिण्ड से कार द्वारा प्रस्थान कर लालटिपारा मुरार पहुंचेंगे।