कुंजबिहारी कौरव
भिंड : दबोह के कस्बे वार्ड नंबर दो मैं यशोदा माता मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित की गई यह बताना मुनासिब होगा कि यशोदा माता मंदिर की स्थापना लगभग 200 वर्ष पूर्व की गई थी समूचे क्षेत्र में यह मंदिर आस्था का केंद माना जाता हे उसके बाद मंदिर का निर्माण को लेकर वार्ड वासी नगर वासियों के सहयोग से लगातार मंदिर का निर्माण चल रहा है यशोदा माता मंदिर परिसर में 01 मई से 3 मई तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है जिसके चलते धर्म प्रेमियों द्वारा बताया गया गया कि 1 मई को शोभा यात्रा कलश पूजन होगा वही 2 मई को पूजा अर्चना अन्न सयन किया जाएगा 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आज नगर के प्रबुद्ध जनों धर्म प्रेमियों लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए होने जा रहे धार्मिक कार्यक्रम के लिए लोगो को जिम्मेदारियां सौंपी गई मां यसोदा सेवा समिति दबोह के सदस्य भगवान नायक, बृजबिहारी गुप्ता ने प्रेस को बताया की सभी धर्मप्रेमियों के सहयोग से मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा हे साथ ही धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम भी आयोजित होना हे जिसमे सभी नगर बाशियो का सहयोग आवश्यक हे आप लोग 1 मई से 03 मई तक के धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य कमाए बैठक नगर के सैकड़ों धर्मप्रेमी शामिल रहे