जहां स्वार्थ समाप्त होता है मानवता वहीं से प्रारम्भ होती है-पूज्य चिन्मयानंद बापू

जहां स्वार्थ समाप्त होता है मानवता वहीं से प्रारम्भ होती है-पूज्य चिन्मयानंद बापू

लहार के उपाध्याय गार्डन में अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया द्वारा आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ में पूज्य महाराज ने सुनाई भगवान के बाल चरित्र की कथा

भिण्ड: लहार नगर के उपाध्याय गार्डन में अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया द्वारा आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस पूज्य कथा बाचक अंतरराष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू ने कहा कि मानव योनि में जन्म लेने मात्र से जीव को मानवता प्राप्त नहीं होती यदि मनुष्य योनि में जन्म लेने के बाद भी उसमें स्वार्थ की भावना भरी हुई है, तो वह मानव होते हुए भी राक्षसी वृत्ति की पायदान पर खड़ा रहता है यदि व्यक्ति स्वार्थ की भावना को त्याग कर हमेशा परमार्थ भाव से जीवन यापन करे तो निश्चित रूप से वह एक अच्छा इन्सान है, यानी सुदृढ मानवता की श्रेणी में खड़ा होकर पर सेवा कार्य में रत है क्योंकि परमार्थ की भावना ही व्यक्ति को महान बनाती है परमात्मा श्री कृष्ण की लीलाओं में पूतना चरित्र पर व्याख्यान देते हुए परम श्रद्धेय आचार्य पूज्य बापू जी महाराज ने कहा कि कंस स्वयं को सब कुछ समझ लिया हमसे बड़ा कोई न हो जो हमसे बड़ा बनना चाहे या हमारा विरोधी हो उसको मार दिया जाय। ऐसा निश्चय कर ब्रज क्षेत्र में जितने बालक पैदा हुए हो उनको मार डालो, और इसके लिये पूतना राक्षसी को भेजा तो प्रभु श्री बालकृष्ण भगवान ने पूतना को मोक्ष प्रदान किया ही इधर कंस प्रतापी राजा उग्रसेन का पुत्र होते भी स्वार्थ लोलुपता अधिकाधिक होने के कारण राक्षसो की श्रेणी में आ गया और भगवान श्री कृष्ण ने उसका संहार किया माखन चोरी लीला प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री ने कहा कि दूध, दही, माखन को खा-खाकर कंस के अनुचर बलवान होकर अधर्म को बढावा दे रहे थे, इसलिये प्रभु ने दूध, दही, माखन को मथुरा कंस के अनुचरों के पास जाने से रोका और छोटे-छोटे ग्वाल-बालों को खिलाया जिससे वे ग्वाल-बाल बलवान बनें और अधर्मी कंस के अनुचरों को परास्त कर सकें भगवान श्री कृष्ण ग्वाल-बालो से इतना प्रेम करते थे कि उनके साथ बैठकर भोजन करते-करते उनका जूठन तक मांग लेते थे आचार्य श्री ने कहा कि हम जीवन में वस्तुओं से प्रेम करते है और मनुष्यों का उपयोग करते है ठीक तो यह है कि हम वस्तुओं का उपयोग करें और मनुष्यों से प्रेम करें। इसलिये हमेशा से प्रेम की भाषा बोलिये जिसे बहरे भी सुन सकते हैं और गूंगे भी समझ सकते है प्रभु की माखन चोरी लीला हमें यही शिक्षा प्रदान करती है विशेष महोत्सव के रूप मे आज श्री गिरिराज पूजन(छप्पन भोग महोत्सव) विशेष धूम-धाम से मनाया गया जिसमे कथा पारीक्षत श्रीमति अरुणा नरेश चन्द्र शर्मा ने भक्तजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अमृतपान कर एवम रामराजा दरवार के दिव्य दर्शन प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनायें

ये रहे आरती में मौजूद

आज भागवत ज्ञान यज्ञ में गणेश जी मिश्रा राष्ट्रीय सह संघठन मंत्री,लाल सिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति भारतीय जनता पार्टी, राकेश चौधरी पूर्व मंत्री,लोकेंद्र पाराशर प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा,सतीश जी पाल पूर्व मंत्री,श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, राजेश कटारे महंत मैया रतनगढ़ बाली, सिद्दन महाराज महंत खड़ेश्वरी मन्दिर उरई,महेश चौधरी पूर्व कमिश्नर, सज्जन सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष मौ,राघवेंद्र जी त्रिपाठी,महेश जी महाते,बिकाश जी चौधरी,अबधेश सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र शर्मा राजे पूर्व जिलाध्यक्ष,सरोज जी जोशी,ओम दुबे कानपुर,अनुभव चक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कानपुर,अनिल शर्मा ब्यूरो स्वदेश भिंड,गोबिंद नागिल नगर पालिका अध्यक्ष सेबड़ा,मुन्नी गतवार पूर्व जिलाध्यक्ष, बालेंदु जी चौहान खण्ड विस्तारक,नजीद सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,सोनू गतवार,सीमा शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,राजेश शर्मा जी,रवि सेन जैन,अमर सिंह भदौरिया, रामकुमार त्रिपाठी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आलमपुर,कल्याण सिंह जी कौरव अध्यक्ष जनभागीदारी समिति आलमपुर आदि एक सैकड़ा धर्म प्रेमी बंधु प्रमुख रूप से मौजूद रहे

 

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *