भिंड -:श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे के निर्देशन मे एवं एसडीओपी श्री अवनीश बंसल अनुभाग लहार के मार्गदर्शन मे चलाये गये अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में लहार पुलिस को मिली बडी सफलता मिली है दिनांक 08.04.2023 को रात्री करीबन 23.00 बजे कस्बा लहार मे पेट्रोलिंग के दौरान लोहिया चौक पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति डेनिडा गंदे नाले के पास नीले रंग की फुल बाजू की शर्ट व नीले रंग की जींस पहने हुए अपने मोबाइल पर सट्टा लगा कर अवैध लाभ कमा रहा है। मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर हमराह बल को अवगत कराया बाद हमराह बल को शासकीय वाहन से लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान डेनिडा गंदे नाले के पास पहुंचा तो वहाँ पर मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को अपनी ओर आते देख भागने का प्रयास किया जिसे हमराह बल की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा गया पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो पूछने पर अपना नाम अंकित गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र 01 सब्जी मंडी कस्बा लहार जिला भिण्ड़ का रहने वाला बताया जिसकी मौके पर समक्ष गवाहान के जामा तलाशी लिया तो वह अपने पास एक एंड्राइड रेडमी स्लेटी रंग का मोबाइल व पेंट की जेब मे 2820 रूपये रखे मिला मोबाइल को अनलॉक करा कर देखा तो उसके व्हाँटसप सी. के 3 एकाउन्ट मे सट्टा खेल कर अवैध लेने देन कर अवैध लाभ प्राप्त करना अंकित पाया गया। आरोपी के मोवाईल में CK 2 व CK- 3 whatsapp खाते में करीबन – 20,00,000 /- रूपये सट्टा खेलने का लेनदेन अंकित पाया गया आरोपी अंकित गुप्ता से पूछताछ करने पर उसने जरिये मोबाइल सट्टा खेल कर अवैध लाभ प्राप्त करना स्वीकार किया जो प्रथम दृष्टया आरोपी अंकित गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र 01 सब्जी मंडी कस्बा लहार जिला भिण्ड़ का कृत्य धारा 4 (क) पबलिक गेम्बलिंग एक्ट (सट्टा एक्ट) का पाया जाने से आरोपी अंकित गुप्ता को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर समक्ष पंचान के आरोपी अंकित गुप्ता के कब्जे से एक एंड्राइड रेडमी स्लेटी रंग का मोबाइल व पेंट की जेब से 2820 रूपये मुताबिक जब्ती पत्रक जब्त कर कब्जा पुलिस लेकर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी अंकित गुप्ता के व्दारा अपने मेमोरेण्डम में स्वेच्छा से लेख कराया कि मेरे साथ मेरे साथी 1. कपिल महाते निवासी सेवढा, 2. कपिल गुप्ता निवासी गोविन्दपुरी ग्वालियर 3. राहुल समाधिया निवासी लोहिया चौक लहार के ऑनलाईन सट्टा खेलकर अवैध लाभ कमाते है जिनकी तलाश, पतारसी की जा रही है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वरूण तिवारी, उनि मदन सिंह, का. प्र. आर. 71 मनोज कुमार, आर. 1215 शैलेन्द्र सिंह, आर.1229 विशाल भदौरिया, आर. 152 दीपेन्द्र, आर.93 मनीष जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही
- April 9, 2023
0
116
Less than a minute
You can share this post!
administrator
Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com
Related Articles
इंद्र योग का शुभ संयोग से मेष, सिंह,वृश्चिक,…
- November 22, 2024
इक धुंद से आना है ,इक धुंद में…
- November 22, 2024
अब सबके सपनों में सत्ता -सुंदरी
- November 21, 2024