भिंड:-यदि आप भिंड जिले में रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं तो आपको यह परिवहन भारी पड़ सकता है क्योंकि भिंड जिले की पुलिस द्वारा रेत का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जानी शुरू कर दी गई है इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक भिंड श्री मनीष खत्री द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देशों के पालन में, त्वरित कार्यवाही करते हुये, एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के निर्देशन में मंगलवार को एक बजे से तीन बजे के बीच, गश्त कर रहे लहार थाने के उप निरीक्षक भैयालाल द्वारा मय आरक्षक 152 दीपेन्द्र सिंह, व 1233 सुभाष जाट द्वारा अजनार रोड और घंटाघर क़स्बा लहार से, अवैध रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को मय अवैध रेत से भारी ट्रॉलियों को जप्त किया जाकर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है अज्ञात ट्रेक्टर चालक मौक़े से ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए जिनकी पतारशी की जा रही है