मोन्टू त्रिपाठी रावतपुरा भिण्ड:-लहार क्षेत्र के ग्राम रावतपुरा कलां में नमन श्रीवास्तव द्वारा आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन पूज्य आशुतोष खेमरिया ने कहा कि जीवन में कितना भी धन ऐश्वयं की सम्पन्नता हो लेकिन यदि मन में शान्ति नहीं है तो वह व्यक्ति कभी भी सुखी नहीं रह सकता। वहीं जिसके पास धन की कमी भले ही हों सुख सुविधाओं की कमी हो परन्तु उसका मन यदि शान्त है तो वह व्यक्ति वास्तव में परम सुखी है यह हमेशा मानसिक असंतुलन से दूर रहेगा कथा प्रसंग मे परम भक्त सुदामा चरित्र पर प्रकाश डालते हुए पंडित आशुतोष खेमरिया ने कहा कि श्रीसुदामा जी के जीवन में धन की कमी थी, निर्धनता थी लेकिन वह स्वयं शान्त ही नहीं परमशान्त थे इस लिये सुदामा जी हमेशा सुखी जीवन जी रहे थे। क्योंकि उनके पास ब्रह्म (प्रभुनाम) रूपी धन था। धन की तो उनके जीवन में न्यूनता थी परन्तु नाम धन की पूर्णता थी हमेशा भाव से ओत प्रोत होकर प्रभु नाम में लीन रहते थे उनके घर में वस्त्र आभूषण तो दूर अन्न का एक कण भी नहीं था जिसे लेकर वो प्रभु श्री द्वारिका धीश के पास जा सकें परन्तु सुदामा जी की धर्म पत्नी सुशीला के मन में इच्छा थी, मन में बहुत बड़ी भावना थी कि हमारे पति भगवान श्री द्वारिकाधीश जी के पास खाली हाथ न जायं। सुशीला जी चार घर गई और चार मुट्ठी चावल मांगकर लायी और वही चार मुट्ठी चावल को लेकर श्री सुदामा जी प्रभु श्री द्वारिका धीश जी के पास गये और प्रभु ने उन चावलों का भोग बड़े ही भाव के साथ लगाया उन भाव भक्ति चावलों का भोग लगाकर प्रभु ने यही कहा कि हमारा भक्त हमें भाव से पत्र पुष्प, फल अथवा जल ही अर्पण करता है, तो में उसे बड़े ही आदर के साथ स्वीकार करता हूँ प्रभु ने चावल ग्रहण कर श्री सुदामा जी को अपार सम्पत्ति प्रदान कर दी पूज्य खेमरिया जी ने इस पावन सुदामा प्रसंग पर सार तत्व बताते हुए समझाया कि व्यक्ति अपना मूल्य समझे और विश्वास करे कि हम संसार के सबसे महत्व पूर्ण व्यक्ति है तो वह हमेशा कार्यशील बना रहेगा। क्योंकि समाज में सम्मान अमीरी से नहीं इमानदारी और सज्जनता से प्राप्त होता है आज विशेष महोत्सव के रूप में फूल होली महोत्सव विशेष धूम धाम से मनाया गया जिसमें आज पूज्य खेमरिया जी द्वारा “होली खेल रहे बांके बिहारी” बांके बिहारी को देख छटा मेरे मन है गयो लटा-पटा आदि भजनों को बड़े ही भाव के साथ गुन-गुनाया गया।
- May 11, 2023
0
152
Less than a minute
You can share this post!
administrator
Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com
Related Articles
अब सबके सपनों में सत्ता -सुंदरी
- November 21, 2024
पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग से मिथुन, कर्क,…
- November 21, 2024
‘ दि साबरमती ‘ के बहाने प्रशंसा के…
- November 20, 2024