आप लोग अम्बरीश शर्मा को जीतकर भोपाल भेजो लहार क्षेत्र में विकास की गंगा में बहा दूंगा: शिवराज सिंह चौहान

आप लोग अम्बरीश शर्मा को जीतकर भोपाल भेजो लहार क्षेत्र में विकास की गंगा में बहा दूंगा: शिवराज सिंह चौहान

भिण्ड :-लहार नगर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से लहार पहुंचे हेलीकॉप्टर से लहार पहुंचने के बाद वह सर्वप्रथम लहार नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां मंगला देवी मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना की इसके बाद मंगला देवी मंदिर से भाटनताल तक एक रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने जनता से हाथ मिलाकर अम्बरीश शर्मा को जिताने का आशीर्वाद मांगा भाटनताल पर चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद आमसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप लोग एक बार अम्बरीष शर्मा को जीतकर के भोपाल भेजो लहार क्षेत्र में विकास की गंगा में बहा दूंगा इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कुछ माह के लिए कमलनाथ की सरकार बनी थी तो किसानों का कर्जा माफ करने की कहकर कर्जा माफ तक नहीं किया और हम अपनी लाड़ली बहनों को हर माह पैसे दे रहे हैं तो इनको बुरा लग रहा है उन्होंने कहा कि कमलनाथ और गोविंद सिंह सनातन धर्म के खिलाफ हैं भरे मंच से सनातन धर्म की बुराइयां करते हैं जबकि सनातन धर्म सबसे बड़ा धर्म माना गया है वहीं उन्होंने मंच से जनता को आव्हन करते हुए कहा कि आप लोग एक बार अम्बरीश शर्मा को जिताकर के तो भेजो लहार विधानसभा में अभी तक कुछ नहीं हुआ है लेकिन अम्बरीष शर्मा के विधायक बनने के बाद लहार विधानसभा में विकास की गंगा बहा दूंगा इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग और हर व्यक्ति का ख्याल रखती है आज लाड़ली बहने है खुश हैं भानजे भांजी खुश हैं केवल कमलनाथ और गोविंद सिंह दुखी है और केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो किसानों के हित के साथ-साथ आम लोगों के हित के लिए हैं

कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कई लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

रविवार को हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी छोड़कर के कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष ली इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार लेकर चलने वाली पार्टी है और कांग्रेस केवल एक व्यक्ति के कहे अनुसार चलती है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को इस बार भारी बहुमत से विजय बनाकर के मध्य प्रदेश में फिर से परिवार चलाने वाली पार्टी की सरकार बनानी है

इधर मुख्यमंत्री की आम सभा उधर भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा

रविवार को जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन और आमसभा का कार्यक्रम चल रहा था वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने टिकट न मिलने की नाराजगी के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया है रसाल सिंह के इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द ही हाथी की सवारी कर मैदान में उतर सकते हैं

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *