मोंटू त्रिपाठी भिंड:-पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड श्री मनीष खत्री, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश खरपूसे के निर्देशन में तथा श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के मार्ग दर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी व उनकी टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक फैक्ट्री मेड बंदूक, 02 देशी अधिया 315 बोर, 02 कट्टा 315 बोर, 18 जिंदा राउण्ड 315 बोर, 08 खाली खोखा, एक कुल्हाडी, एक लोहे का सब्बल, एक लोहे की टामी, एक टार्च तीन मोटर सायकिल कुल मसरूका कीमती 3,06,710 रुपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की
दिनांक 31/07/2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिलाव में बिजली घर के पास कुछ शस्त्रधारी बदमाश ग्राम बिलाव के शराब ठेका को लूटने की योजना बना रहे है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक हेतु तीन टीमों का गठन किया गया । बाद मुखबिर के बताये स्थान पहुंचा जहां एक खेत नुमा मैदान में 07 व्यक्ति बैठे दिखे जिनमें से कुछ व्यक्ति हथियार लिये हुए थे तथा पास में ही तीन मोटर सायकिलें खड़ी हुई थी। उक्त 07 व्यक्ति आपस में एक दूसरे का नाम लेकर चर्चा कर रहे थे कि बिलाव के शराब ठेके को लूटना है यदि कोई बीच में आता है तो उसको गोली मार देगें यह बात मैने तथा हमराही फोर्स ने सुनी उनकी बातों से यह पूर्ण विश्वास हुआ कि बदमाश डकैती डालने की फिराक में है यदि इनको नहीं पकड़ा गया तो बड़ी घटना कारित करेगें तब टीमों के द्वारा दबिश देकर 07 बदमाशों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से एक फैक्ट्री मेड बंदूक, 02 देशी अधिया 315 बोर, 02 कट्टा 315 बोर, 18 जिंदा राउण्ड 315 बोर, 08 खाली खोखा, एक कुल्हाडी, एक लोहे का सब्बल, एक लोहे की टामी, तीन मोटर सायकिल कुल मसरूका कीमती 3,06,710 रुपये जप्त किया गया । पकडे गये आरोपियों में से भारीली क्षेत्र के आरोपी के विरुद्ध कुल 28 अपराध एक टार्च पंजीबद्ध है जिनमें लूट के 04 अपराध है। थाना क्षेत्र के दो आरोपियों के विरुद्ध हत्या मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है, थाना क्षेत्र के एक आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है, थाना मेहगांव क्षेत्र के आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, बलात्कार, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के कुल 05 अपराध पंजीबद्ध है। पकडे गये आरोपी पूर्व से आपराधिक रिकार्ड धारी है पकडे गये आरोपियों से भिण्ड जिले में हुई लूट, चोरी तथा अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त मसरूका का विवरण:-
1- एक 315 बोर फैक्ट्री मेड बंदूक कीमती 1,00,000 रुपये 2- दो देशी अधिया 315 बोर कीमती – 40000 रुपये
3- दो कट्टा 315 बोर कीमती 10,000 रुपये
4- 18 जिंदा राउण्ड 315 बोर कीमती 5,000 रुपये 5- 08 खाली खोखा कीमती 160 रुपये
6- 03 मोटर सायकिल कीमती 1,50,000 रुपये
7- एक टार्च कीमती 250 रुपये
8- एक कुल्हाडी कीमती 400 रुपये 9- एक लोहे का सब्बल कीमती 600 रुपये
10- एक लोहे की टॉमी कीमती 300 रुपये
सराहनीय भूमिकाः-
कुल कीमती मसरूका-3,06,710 रुपये
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. नीतेन्द्र मावई, सउनि रघुराज सिंह तोमर, प्र. आर. राजवीर सिंह, आशीष तिवारी, विनोद चौहान, मनोज सिंह, प्रवीण तिवारी, आरक्षक विमल भदौरिया, आलेश यादव, संतोष जाट, धर्मपाल परिहार, अमित बघेल, जितेन्द्र सिंह, प्रताप रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही