मनीष विद्या पीठ स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवम् पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन 

मनीष विद्या पीठ स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवम् पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन 

भिण्ड-पंडित स्वर्गीय श्री दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड स्थित है जो अपने विद्यालय में हर कार्यक्रम को जोर शोर के साथ मनाने का दम रखता है इसी क्रम में विद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बच्चों और पालको की द्रष्टी से होता है वार्षिक परीक्षा परिणाम जिसको विद्यालय ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम के अवसर पर विद्यालय में अतिथियों का परिचय विद्यालय की शिक्षिका राखी शिवहरे ने कराया एवम बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह कुशवाह बी.ई.ओ. लहार , मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजय शर्मा जी शासकीय चिकित्सक सिविल हॉस्पिटल लहार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ राजीव कोरव शासकीय चिकित्सक, एवम अतिथि के रूप में जयनारायण शाक्य शासकीय शिक्षक उपस्थित रहे अन्य अतिथियों का परिचय में विद्यालय के मार्गदर्शक महेश महते, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते, विद्यालय की संचालिका अनीता त्रिपाठी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती, भारत माता पर माल्यार्पण कार्यक्रम के अतिथियों के द्रारा किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय में कार्यक्रम के अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन के द्रारा माला पहनाकर एवम शाल व श्री फल से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका निशा अग्रवाल ने किया

परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण प्रक्रिया से पूर्व विद्यालय के सचिव एडवोकेट सुमित महते ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया जिसमें बताया गया कि विद्यालय की स्थापना सत्र 2015 मैं हुई विद्यालय को संचालित करने वाली समिति पंडित स्वर्गीय श्री दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित है और यह समिति उनके दादा जी के नाम से है विद्यालय की स्थापना अपने बड़े भाई की स्मृति में की गई है। सचिव ने बताया गया कि मनीष उर्फ बड़ेलाल महते का स्वप्न था कि लहार वासियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता ना पड़े उन्हीं के सपनों को पूरा करने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय परिवार निरंतर प्रयासरत है और आगे भी अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है सचिव जी के वार्षिक प्रतिवेदन के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले बच्चो को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी विद्यालय की शिक्षिका सपना शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चो की कुल संख्या 121 थी इन सभी बच्चो ने 15 अगस्त , 12 जनवरी युवा दिवस और 26 जनवरी में भाग लिया था क्रमश उन सभी बच्चो को बुलाया और उन्हें अतिथियों के द्धारा गिफ्ट एवम सर्टिफिकेट दिलवाए सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण के पश्चात् कार्यक्रम को गति देते हुए विद्यालय की परीक्षा नियंत्रक {प्रभारी} श्रुति त्रिपाठी ने परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमे उन्होंने बताया कि बच्चो को प्रत्येक कक्षा में सेक्शन बार प्रथम स्थान, दूसरा स्थान और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को बुलाया जो इस प्रकार हैं

कक्षा-नर्सरी प्रथम स्थान-शिवाय बघेल, द्वतिय स्थान- उमंग पाल , तृतीय स्थान – महक शिवहरे
कक्षा – L.K.G.(A) प्रथम स्थान- खुशाल सिंह परिहार, द्वतीय स्थान- हार्दिक राजावत, तृतीय स्थान- देवांश राठौर
कक्षा – L.K.G.(B) प्रथम स्थान- रियांश सिंह राजावत, द्वतीय स्थान- अवनि गुप्ता, तृतीय स्थान- यश परिहार
कक्षा-U.K.G.(A) प्रथम स्थान- श्रेयांश गुप्ता, द्वतीय स्थान- प्रगति शाक्य, तृतीय स्थान- कृष्ण सिंह चौहान
कक्षा- U.K.G.(B) प्रथम स्थान- प्रदुम थापक, द्वतीय स्थान- सोफिया बानो , तृतीय स्थान- परी राजपूत
कक्षा-U.K.G.(C) प्रथम स्थान- अंश राजपूत, द्वतीय स्थान- बिलाल खान, तृतीय स्थान – हार्दिक गुप्ता
कक्षा-1st(A) प्रथम स्थान- मानस गुप्ता, द्वतीय स्थान- वेदांश गुप्ता, तृतीय स्थान – आराधना राजावत
कक्षा-1st(B) प्रथम स्थान- काव्या गुप्ता, द्वतीय स्थान- गुनगुन गुप्ता, तृतीय स्थान- शिवा चौहान
कक्षा-1st(C) प्रथम स्थान- संस्कार गुप्ता, द्वतीय स्थान- काजल रजक, तृतीय स्थान- कृष्णकांत चौहान
कक्षा-2nd(A) प्रथम स्थान- प्रतिज्ञा राजावत, द्वतीय स्थान- दिव्या गुर्जर, तृतीय स्थान- प्राप्ति सोनी
कक्षा-2nd(B) प्रथम स्थान- अनन्या लहरी, द्वतीय स्थान- आध्या दुबे, तृतीय स्थान- जयनारायण दीक्षित
कक्षा-2nd(C) प्रथम स्थान- हैदर खान, द्वतिय स्थान- कृष्णा बघेल, तृतीय स्थान- अरमान मिर्जा
कक्षा-3rd(A) प्रथम स्थान- ओम राजावत, द्वतीय स्थान- श्रष्टि परिहार, तृतीय स्थान- मांशी गुप्ता
कक्षा-3rd(B) प्रथम स्थान- कृष्णा चौहान, द्वतीय स्थान- मोहिनी बघेल, तृतीय स्थान- एंजल परिहार
कक्षा-4th(A) प्रथम स्थान- रिषिका राजावत, द्वतीय स्थान- पाखी अग्रवाल, तृतीय स्थान- आयुष्मान तोमर
कक्षा-4th(B) प्रथम स्थान- ऋषभ त्रिपाठी, द्वतीय स्थान- कृष्ण शुक्ला, तृतीय स्थान- एली गौतम
कक्षा-6th(A) प्रथम स्थान- साक्षी दुवेदी, द्वतीय स्थान- अनन्या गुप्ता, तृतीय स्थान- सूर्यांश राजावत
कक्षा-6th(B) प्रथम स्थान- वंश गुप्ता, द्वतीय स्थान- आर्या त्रिपाठी, तृतीय स्थान- काजल गुप्ता
कक्षा-7th में प्रथम स्थान- योगेश गुप्ता, द्वतीय स्थान- समर प्रताप सिंह परिहार , तृतीय स्थान- वंशिका गुप्ता

इस सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, शील्ड और प्रथम, दूसरे एवम तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चो को क्रमश पुरस्कार देकर समानित किया गया।
अंत में सभी का आभार विद्यालय की शिक्षिका शालिनी त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, पत्रकार बन्धुओ, और नगर के गणमान्य नागरिको का एवम् सभी विद्यालय की शिक्षकाओ का आभार व्यक्त किया।

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *