ग्राम पंचायत बिजपुर में लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन शुरू, लाभार्थियो की उमड़ी भीड़

ग्राम पंचायत बिजपुर में लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन शुरू, लाभार्थियो की उमड़ी भीड़

कुंजबिहारी कौरव (संवाददाता) भिंड:- लहार अनुभाग के ग्राम पंचायत बिजपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के तहत पंचायत भवन में कैंप आयोजित किया गया इस कैंप पर ग्राम पंचायत बिजपुर की महिलाओं द्वारा केवाईसी के लिए भारी भीड़ दिखाई दी इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सरपंच ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मॉनिटरिंग की गई इस कैंप में खास बात तो यह रही कि जो महिलाएं घर से कैंप स्थल तक आने में असमर्थ हैं उन्हें सरपंच अमर सिंह यादव द्वारा अपने निजी वाहन से कैंप स्थल तक लाया गया साथ ही सरपंच द्वारा पंचायत में मुनादी कराकर महिलाओ को केवाईसी और फार्म भरने की सूचना भी दी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच अमर सिंह यादव ने ग्राम पंचायत बिजपुर की महिलाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वा कांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के तहत मिल रहे लाभ के बारे में महिलाओं को अवगत कराया और इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं और बेटियों को हर महीने रुपए1000 दिए जा रहे हैं जो हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचेंगे उन्होंने कहा इस तरह राज्य सरकार साल भर में लाभार्थी महिलाओं को रूपये12000 देगी इस कैंप में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच अमर सिंह यादव, पंचायत सचिव रवि कांत दीक्षित ,कंप्यूटर ऑपरेटर शिक्षक ग्रामीण मौजूद रहे

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *