भिण्ड :-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित स्वर्गीय श्री दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड लहार में डॉ॰ बाबासाहब अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक एवम विद्यालय की संचालिका अनीता मनीष महते विशेष रूप से उपस्थित थी सभी ने डॉ॰ बाबासाहब अम्बेडकर जी चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया भीमराव रामजी अम्बेडकर जो कि डॉ॰ बाबासाहब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय थे। वे भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था 1990 में, भारत रत्न , भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, अम्बेडकर को मरणोपरांत प्रदान किया गया था। अनुयायियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला अभिवादन जय भीम उनका सम्मान करता है उन्हें बाबासाहेब उपनाम से भी जाना जाता है ,