भिण्ड:- जनता गुरु वह पारस है, जिसके स्मरण करने से मन कंचन बन जाता है । जनता गुरु का खेल अजब निराला है। राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी मुख्यालय समयचक्र सरकार देवऋषि आश्रम ग्राम मुड़ियाखेड़ा ग्राम कुरथरा के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के पास अटेर रोड भिण्ड से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग के संयोजक नरसिंह कुमार चौबे ने प्रेस को बताया कि चम्बल नदी का उदय मालवा मध्यप्रदेश में हुआ है। मालवा से चली चम्बल राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर बाँधों का निर्माण होने से किसानों की समस्याओं का निदान हुआ और किसान खुशहाल हुआ और चम्बल अंचल में आकर चम्बल नदी का अस्त हुआ । यहां पर चम्बल नदी का पानी ऐसा है, किसान वर्षा के पानी पर निर्भर रहता है जबकि अंचल में पांच-पांच नदियों का जल संगम है, क्वारी, चम्बल, यमुना, सिंध और पहुज जल संगम पर पचनदा बांध की परियोजना 25 अक्टूबर 1983 में बनाई गई थी । केन्द्र सरकार से योजना के लिए लाखों-अरबों रुपये का बजट आता रहा है लेकिन पचनदा बांध परियोजना पर काम आज दिनांक तक शुरू नहीं हो पाया है चौबे ने बताया कि अगर पचनदा बांध का निर्माण हो जाता तो चम्बल अंचल में भूमि कटाव कम होता जमीन का वाटर लेवल कम नहीं होता । सिंचाई, बिजली समस्या का समाधान होता चम्बल अंचल में नदियों का पानी ऐसा है कि किसान वर्षा पर निर्भर रहता है ओर किसान कर्ज में डूबा रहता है, किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा चौबे ने बताया चम्बालचंल की समस्या और निदान के मुख्य बिन्दु को लेकर राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी द्वारा 27 दिसम्बर 1999 से पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग की गई है इसमें उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती अन्तिम छोर पर 22 जिलों मिलकार पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग की है उत्तरप्रदेश से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर मध्यप्रदेश से – गुना, शिवपुरी, आशेकनगर, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड से राजस्थान से-धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, कोटा, बारा, झालाबाड़ चम्बल प्रदेश गठन की मांग में शामिल किये गये हैं। मांग के समर्थन में चम्बल रथ यात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है चौबे ने बताया पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली, राज्यसभा के सभापति दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री नई दिल्ली के नाम से आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया है। जनता गुरु वह पारस है जिसके स्मरण करने से मन कंचन बन जाता है। गुरु का खेल अजब निराला है। जनता गुरू के बल पर उठाई गई है, पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग के लिए संघर्ष जारी रहेगा, हार नहीं मानूंगा
- May 1, 2023
0
52
Less than a minute
You can share this post!
administrator
Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com
Related Articles
आप लोग अम्बरीश शर्मा को जीतकर भोपाल भेजो…
- October 15, 2023