रावतपुरा -: आज रात्रि नवागत पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री पहुचे रावतपुरा धाम, रावतपुरा धाम में मंदिर परिसर में घूमे एवं 14 मई को रावतपुरा धाम आएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान जिसकी तैयारियों का निरीक्षण किया एवं रावतपुरा थाना पहुँचकर थाने का निरीक्षण किया इस मोके पर लहार एस डी ओ पी अवनीश बंसल भी मोजूद रहे