लाहौर। लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान पुलिस को पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिशें बंद करने का आदेश दिया है। पुलिस ने आज इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास की घेराबंदी की और इसके बाद लाहौर की सड़कों पर हाई ड्रामा चला। इसके बाद कोर्ट का यह आदेश आया।
लाहौर में पुलिस और इमरान खान के समर्थकों के बीच पूरी रात संघर्ष चला। आंसू गैस के गोले छोड़े गए और गुस्साई भीड़ ने पथराव किया। कोर्ट का आदेश आने पहले भ्रष्टाचार के आरोपों में अदालत में पेश होने में नाकाम रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिशें और तेज की गई थीं। लाहौर के जमान पार्क इलाके में स्थित इमरान खान के अवास के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ पंजाब रेंजर्स की टुकड़ी भी शामिल की गई थी।
अपने नेता को गिरफ्तार करने से रोकने के दौरान इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद लाहौर के जमान पार्क इलाके में किसी युद्ध के मैदान जैसा मंजर बन गया है। सड़कों पर आंसू गैस के गोले, जले हुए टायर और वाहन का मलबा बिखरा पड़ा नजर आ रहा है। इस झड़प में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।