भिंड:-जिला स्त़रीय रोजगार दिवस में मुख्य अतिथि श्री के.पी. सिंह भदौरिया, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक एवं विधायक प्रतिनिधि भिण्ड के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत, सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा अमित बाल्मीकि विशिष्ट अतिथि श्रीमती गुड्डन शशिकान्त भारद्वाज, सभापति उद्योग एवं सहकारिता समिति भिण्ड एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुनील बाल्मीकि विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ मुख्य अतिथि श्री के.पी.सिंह भदौरिया, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक एवं विधायक प्रतिनिधि भिण्ड ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये कहा कि जिले के युवा स्वयं–रोजगार के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला रहे हैं वह अपना उद्यम व्यवसाय शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर अपनी-अपनी इकाईयॉं स्थापित कर रहे हैं मध्यप्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के लिये विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं का संचालन कर रही है जिसका क्रियान्वयन जिले के सभी शासकीय कार्यालयों के माध्यम से किया जा रहा है नये वित्तीय वर्ष में 31.41 करोड़ के ऋण वितरण करते हुये कहा कि जो वित्तीय संस्थान आपको ऋण दे रहे हैं उसका समुचित उपयोग करते हुये संबंधित बैंकों को ऋण की अदायगी समय पर करें जिससे कि संबंधित बैंक भविष्य में आपको और अधिक ऋण देकर आपके उद्योग व्यवसाय को बड़ा करने में सहायक सिद्ध होंगे गुड्डन शशिकान्त भारद्वाज, सभापति उद्योग एवं सहकारिता समिति भिण्ड ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश के विकास में महिलायें प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं जिला पंचायत आप सब के लिये सहयोग हेतु सदैव तत्पर है ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह की महिलायें कुटीर उद्योग स्थापित कर अपनी-अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें जिससे कि आपके परिवार एवं जिला के साथ-साथ प्रदेश सशक्त बने। श्री सुनील बाल्मीकि विधायक प्रतिनिधि ने शहरी क्षेत्र में संचालित नगर पालिका योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की और कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के लिये विभिन्न योजनायें संचालित कर रही है लीड बैंक प्रबंधक श्री प्रताप सिंह ने जिले की प्रगति से सभी अतिथिगणों को अवगत कराया महाप्रबंधक श्री बी.एल. मरकाम द्वारा शासन की स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई महाप्रबंधक जिला व्या्पार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर श्री अमित शर्मा द्वारा ब्याज अनुदान एवं एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई अतिथिगणों द्वारा सभी लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं ऋण वितरण किये गये सेडमैप के जिला समन्वयक द्वारा संचालित विभिन्न कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी और बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन सेडमैप द्वारा संचालित किया जाता है कार्यक्रम का संचालन सेडमैप के जिला समन्वयक श्री अश्विनी शर्मा द्वारा किया गया