भिंड:-भिंड जिले में एक बार फिर से रेत के अवैध खनन ने एक बालक की जान ले ली हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूझबूझ से दो बालकों को बचा दिया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगदुआ खदान के पास रोशनपुरा गांव निवासी रवि पुत्र शिव सिंह बघेल, नरेंद्र बघेल, संजू बघेल नहाने के लिए गए हुए थे तभी उक्त खदान के पास हो रहे दिन रात अवैध खनन के कारण हुए गड्ढों में तीनों बालक डूब गए मौके पर ग्रामीणों द्वारा जब घटना को देखा तो उन्होंने दो बालक नरेंद्र बघेल एवं संजू बघेल को किसी तरह मेहनत कर बचा लिया वही गड्ढों में डूबने से रवि पुत्र शिव सिंह बघेल उम्र 17 वर्ष निवासी रोशनपुरा की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए लहार लाया गया वही पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है वही मृतक के परिजनों ने बताया कि जिस जगह उक्त बालक डूबे थे उसी के आसपास रोजाना पनडुब्बिया लगाकर के रेत का अवैध खनन किया जा रहा है जिसके कारण सिंध नदी में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं और गड्ढों में डूबने के कारण ही उक्त बालक की मौत हुई है
समय रहते पहुंच जाती पुलिस तो बच सकती थी बच्चे की जान
सिंध नदी में डूबने के कारण बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर समय रहते पहुंच जाती और बच्चे को निकाल लेती तो शायद बच्चे की जान बच जाती लेकिन मौके पर केवल एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक पहुंच गया अन्य स्टाफ नहीं था अगर ज्यादा पुलिस वाले होते तो मेरे बच्चे की जान बच सकती थी
आखिर क्यों नहीं थम रहा असवार क्षेत्र में रेत का अवैध खनन
सिंध नदी में डूबने से बालक की मौत के मामले ने एक बार फिर से असवार थाना क्षेत्र रेत के अवैध खनन की पोल खोल कर रख दी है सबसे सोचनीय यह प्रश्न है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि चंबल आईजी के आदेश के बावजूद भी असवार थाना क्षेत्र में रेत का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है सूत्र बताते हैं कि इस थाने पर जो भी थाना प्रभारी का चार्ज लेता है उसका पहला टारगेट रेत से पैसे कमाने का होता है इसी के चलते हैं यहां खुलेआम रेत का अवैध खनन जमकर होने में लगा हुआ है