नहीं खत्म हुआ लंम्पी वायरस का खतरा लहार में मिला एक्टीव केस

नहीं खत्म हुआ लंम्पी वायरस का खतरा लहार में मिला एक्टीव केस

भिंड – जिले के लहार नगर में मारवाड़ी वाग वार्ड नं १३ के निवासी रवी महाते को जव अपनी पालतू गाय में लंम्पी वायरस के लक्षण दिखाई दिये तो उन्होंने गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान को सुचना दी संतोष चौहान ने मौक़े पर जाकर विमार गाय की हालत देखी गाय के मुंह से लार वह रही थी आंखों से आंसू वह रहें थें शरीर में फफोले निकल आये थे गाय ने चारा खाना भी छोड दिया था पशु पालन विभाग द्वारा वताये जाने वाले लंम्पी वायरस के सारे लक्षण उक्त विमार गाय मे दिखाई दिये तो संतोष चौहान ने पशु पालन विभाग के ज़िला उप संचालक डॉ रघुवीर सिंह भदौरिया से चर्चा कर उन्हें जानकारी दी उप संचालक द्वारा वताया गया की लंम्पी वायरस नियंत्रण में है लगभग लंम्पी वायरस खत्म हो गया है लेकिन लहार में मिलें लंम्पी वायरस लक्षणों वाले केस से पशु पालन विभाग का लंम्पी नियंत्रण का दावा खोखला नजर आ रहा है

लंम्पी वायरस से लाखों गौवंश मौत के हो गए शिकार भ्रष्टाचार के हवाले चढ़ गई सरकार की लंम्पी वायरस नियंत्रण योजना

प्रदेश में जव लंम्पी वायरस कहर वरपा रहा था दुसरी और सरकार की लंम्पी वायरस रोकथाम नियंत्रण योजना धरातल पर कम कागजों में ज्यादा चल रही थी यदि समय पर गायों का टीकाकरण हो जाता तो लाखों गौवंश काल के गाल में नहीं समाते अव जव पशु पालन विभाग ने लंम्पी वायरस के खत्म होने की घोषणा कर दी लेकिन दुसरी ओर लहार में मिला एक्टीव केस यह सावित कर रहा है की लंम्पी का कहर अभी वरकरार हैं अव देखते हैं की पशु पालन विभाग टिकाकरण शुरु करवाता है यह गौवंशो के प्रति लापरवाही का रवैया वरता जाता है

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *