हर्ष एवम उत्साह के साथ मनाया गया हमारा 77 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 

हर्ष एवम उत्साह के साथ मनाया गया हमारा 77 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 

भिण्ड :-हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मनीष विद्यापीठ स्कूल में हमारे भारत वर्ष का राष्ट्रीय पर्व बड़ी ही हर्ष एवम उत्साह से मनाया गया। विद्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति गीता जी विश्वकर्मा मुख्य अतिथि- श्री नवाब सिंह जी राजावत विशेष अतिथि- श्री नरेश सिंह जी राजावत(रिटायर्ड मेजर), महेश महते जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्यअतिथि एवम अध्यक्ष जी के द्रारा किया गया एवम सामूहिक राष्ट्र गान किया। सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं भारत माता का पूजन भी किया। विद्यालय द्रारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमे विद्यालय समिति सचिव एड़वोकेट सुमित त्रिपाठी एवम विद्यालय की संचालिका अनीता महते द्रारा मालार्पण एवम शाल श्री फल देकर उपस्थित सभी अतिथियों को समानित किया गया अतिथियों के सम्मान के बाद विद्यालय में पधारे हुये अतिथियों के द्रारा 15 अगस्त के बारे रोचक जानकारी दी गई जिसमे मुख्य रूप से बताया गया कि हम सभी को यह आजादी कैसे मिली इस आजादी में किन किन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी और आज हम जो आजादी का जश्न मना रहे हैं उस आजादी का सही मतलब क्या है ऐसी अनेकोनेक ज्ञानवर्धक बातों से बच्चों का मार्गदर्शन किया विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्रों के द्रारा गीत एवम भाषण आदि की प्रस्तुति दी गई जसमे कुछ प्रस्तुति ने तो सभी का मन मोह लिया अंत में सभी का आभार विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी सिंह ने किया मंच संचालन सपना शर्मा ने किया एवं अतिथियों का परिचय विद्यालय की शिक्षिका मोहिनी सिंह ने करवाया  इस कार्यक्रम में विद्यालय में संचालिका अनीता महते, प्राचार्या श्री मति नेहा त्रिपाठी , विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रुति त्रिपाठी, श्रष्टि अग्रवाल, आरती शुक्ला, रानी गुप्ता, प्राची गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, प्रीति कुशवाह, भूपेंद्र सिंह, पूजा राजावत, लक्ष्मी, सपना शर्मा, राखी गुप्ता, मोहिनी सिंह, कामिनी भदौरिया, राखी शिवहरे, अंगद सिंह, विकाश शिवहरे, संतोष, आदि एवम अभिभावकगण उपस्थित रहे अंत में सभी को मिष्ठान वितरण विद्यालय प्रवन्ध के द्रारा करवाया गया

मां मंगला देवी फिलिंग सेंटर पर हुआ ध्वजारोहण

आज मां मंगला देवी फिल्म सेंटर जोकि हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा संचालित है पर 77 वा स्वतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण के वी एल श्रीवास्तव जी प्रदेश सचिव सक्षम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकुमार सीईओ बदुरा एग्रो फार्मर्स कंपनी लिमिटेड लहार रहे कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एडवोकेट सुमित कुमार त्रिपाठी संचालक मां पीतांबरा पीठ महाविद्यालय लहार ने किया

 बदुरा एग्रो फार्म्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड लहार में मनाया गया 77 व स्वतंत्रता दिवस 

आज 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संचालित बदुरा एग्रो फार्म्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड लहार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण संस्था के डायरेक्टर एवं समाजसेवी महेश महते द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संस्था के के.वी.एल.श्रीवास्तव द्वारा आज के अवसर पर 15 अगस्त के बारे में रोचक जानकारियां दी गई इस अवसर पर दिल्ली से आए सी.वी.बी.ओ. के सी.ई.ओ. अमित त्यागी एवं संस्था के डायरेक्टर एवं किसान भाई उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन संस्था के सीईओ शिवकुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *