पुलिस थाना बामौर द्वारा सदर बाजार में हुई व्यापारी की हत्या का पर्दाफाश कर मात्र 48 घण्टे मे आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस थाना बामौर द्वारा सदर बाजार में हुई व्यापारी की हत्या का पर्दाफाश कर मात्र 48 घण्टे मे आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मुरैना। पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत कुमार सक्सेना चम्बल जोन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया, एसडीओपी महोदया बामौर दीपाली चंदौरिया के निर्देशन में थाना बामौर में पंजीबद्ध हत्याकाण्ड के अप.क्र. 180/23 धारा 302,120वीं, 506 ताहि में दिनांक 01.04.23 को दौराने विवेचना बड़ा खुलासा किया गया। जिसमें अज्ञात आरोपीगण द्वारा व्यापारी कैलाशचंद्र गुप्ता पुत्र वृंदावनलाल गुप्ता निवासी फूलगंज को उनकी दुकान महावीर क्लॉथ स्टोर सदर बाजार बामौर पर 2 अज्ञात आरोपियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर से थाना बामौर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था, जिसमें थाना स्तर पर 3 तथा जिला स्तर पर 1 टीम गठित की गई थी तथा आरोपियो पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, गठित टीमों के द्वारा दिये गये कार्य मे तत्परता दिखाते हुये मृतक कैलाशचंद्र गुप्ता पुत्र वृंदावनलाल गुप्ता निवासी फूलगंज बामौर का उनके व्यापारिक पार्टनर अनिल वर्मा पुत्र गोविंदशरण वर्मा निवासी फूलगंज बामौर ने अपने 3 अन्य साथियो का साथ मिलकर जमीनी विवाद के कारण अनिल वर्मा अपने अन्य 3 साथियों के साथ कैलाशचंद्र गुप्ता की हत्या का 20 दिन पूर्व षणयंत्र रचा तथा षणयंत्र रचने के बाद मोनू उर्फ मुनेन्द्र तोमर को 5 लाख रुपये की सुपारी देकर कैलाशचंद्र गुप्ता की अज्ञात व्यक्तियो से हत्या करवाई थी पुलिस द्वारा व्यापारी की दुकान मे हुई हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी मे तत्परता दिखाते हुये आज दिनांक 3.4.23 को सुपारी देने वाला आरोपी अनिल वर्मा को फैक्ट्री एरिया बामौर से व गोली मारकर हत्या करने वाले 4 विधि विरुद्ध बालको को लक्ष्मगढ़ पुल एबी रोङ ग्वालियर से पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वीरेश सिंह कुशवाह, उनि संजय बरैया, उनि सपना शर्मा, उनि जयदीप भदौरिया, उनि नीलम यादव, उनि सचिन पटेल सायबर प्रभारी, उनि विवेक राय, सउनि एम एल गौर, सउनि किशन सिंह, सउनि निहाल सिंह, सउनि मनीष पाठक एसडीओपी कार्यालय बामौर, सउनि अरविंद शर्मा (एसडीओपी कार्यालय बामौर), प्रआर नरेन्द्र सिंह सिकरवार, प्रआर राजकुमार, प्रआर प्रवेन्द्र सिंह, प्रआर धर्मवीर, प्रआर राजेन्द्र, प्रआर दामोदर सिंह, आर भीकम आर सतेन्द्र, आर रवि, आर जितेन्द्र, आर रोहताल सिहं, आर मनीष शर्मा, आर विपिन, आर सत्यपाल, आर विवेक सिंह जादौन, आर हुकुम सिंह (एसबी शाखा), आर रविशंकर एवं आर सर्वजीत, आर अजीत, आर रवि पटेल, आर दिलीप, आर संजीव, आर मंगल, आर योगेन्द्र, आर धर्मेन्द्र, आर सोहन की सराहनीय भूमिका रही।

Mp9Bharatvarsh में आपका स्वागत है, सभी समाचारों के लिए आपका नंबर एक स्रोत एमपी9भारतवर्ष में हम आपको उत्तम समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वर्ष 2002 से मेरे द्वारा हमेशा निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदारी से आमजन की आवाज़ खबरों के माध्यम से उठाई है अब आप लोगों की हर आवाज को उठाने के लिए यह भी एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि जो सहयोग आप सभी का अभी तक मिला वहीं सहयोग और आप हमारे समाचारों का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम उन्हें आपको पेश करने में आनंद लेते हैं। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करने में संकोच न करें। 📝 विवेक कुमार पांडेय whatsapp. 9300978488 Email. Mp9Bharatvarsh@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *